scorecardresearch
 

अफ्रीकी दौरे के लिए अश्विन के साथ मुकाबले से चिंतित नहीं हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा इससे चिंतित नहीं हैं कि वह रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में उनकी जगह ले पाएंगे या नहीं.

Advertisement
X
कोहली, जडेजा और राहुल
कोहली, जडेजा और राहुल

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में पूरी उम्मीद है कि भारत एक ही स्पिनर को मैदान पर उतारेगा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा इससे चिंतित नहीं हैं कि वह रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल कर पाएंगे या नहीं.

जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर श्रीलंका को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में महज 205 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की थी. जब उनसे पूछा गया कि अगर वह कप्तान हों तो वह दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपने और अश्विन में से किसे चुनते तो जडेजा ने जवाब दिया, 'ये भी कोई पूछने कि बात है' जडेजा के इस जवाब से सभी हसंने लगे.

जडेजा ने कहा, कि 'अगर मैं कप्तान रहूंगा तो मैं गेंद किसी को भी नहीं दूंगा हसंते हुए. मैं एक छोर से गेंदबाजी करता रहूंगा. उन्होंने हालांकि कहा, 'यह सब टीम के संतुलन पर निर्भर करता है और इसमें किसकी जरूरत है. विदेशी दौरों में कभी-कभी, हम देखते हैं कि विपक्षी टीम में ज्यादा बाएं या दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी के अनुसार टीम कॉम्बिनेशन बनाया जाता है.'

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक जडेजा इस बात से वाकिफ हैं कि अश्विन और कुलदीप यादव में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक ही चीज पर नियंत्रण रख सकते हैं और प्रदर्शन करना ही उनके हाथ में है. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ नियंत्रण रखने वाली चीज पर ही नियंत्रण रख सकता हूं.'

जडेजा ने कहा, 'जब मुझे मौका मिलता है, तो मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं. जो चीज मेरे हाथ में नहीं है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. अगर मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं अच्छा करने का प्रयास करूंगा.'

जडेजा ने कहा, 'जब मुझे पिछली बार मौका मिला था, तो मैंने दूसरा टेस्ट खेला था जबकि अश्विन ने पहला टेस्ट खेला था. तभी मैंने कहा कि टीम का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगा.

Advertisement
Advertisement