दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैचों में पूरी उम्मीद है कि भारत एक ही स्पिनर को मैदान पर उतारेगा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा इससे चिंतित नहीं हैं कि वह रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल कर पाएंगे या नहीं.
जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर श्रीलंका को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में महज 205 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की थी. जब उनसे पूछा गया कि अगर वह कप्तान हों तो वह दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में अपने और अश्विन में से किसे चुनते तो जडेजा ने जवाब दिया, 'ये भी कोई पूछने कि बात है' जडेजा के इस जवाब से सभी हसंने लगे.
जडेजा ने कहा, कि 'अगर मैं कप्तान रहूंगा तो मैं गेंद किसी को भी नहीं दूंगा हसंते हुए. मैं एक छोर से गेंदबाजी करता रहूंगा. उन्होंने हालांकि कहा, 'यह सब टीम के संतुलन पर निर्भर करता है और इसमें किसकी जरूरत है. विदेशी दौरों में कभी-कभी, हम देखते हैं कि विपक्षी टीम में ज्यादा बाएं या दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इसी के अनुसार टीम कॉम्बिनेशन बनाया जाता है.'
पीटीआई के मुताबिक जडेजा इस बात से वाकिफ हैं कि अश्विन और कुलदीप यादव में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ एक ही चीज पर नियंत्रण रख सकते हैं और प्रदर्शन करना ही उनके हाथ में है. उन्होंने कहा, मैं सिर्फ नियंत्रण रखने वाली चीज पर ही नियंत्रण रख सकता हूं.'
जडेजा ने कहा, 'जब मुझे मौका मिलता है, तो मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं. जो चीज मेरे हाथ में नहीं है, उसके बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है. अगर मुझे दक्षिण अफ्रीका में खेलने का मौका मिलता है, तो मैं अच्छा करने का प्रयास करूंगा.'
जडेजा ने कहा, 'जब मुझे पिछली बार मौका मिला था, तो मैंने दूसरा टेस्ट खेला था जबकि अश्विन ने पहला टेस्ट खेला था. तभी मैंने कहा कि टीम का कॉम्बिनेशन विपक्षी टीम के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करेगा.