scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja IND vs WI: रवींद्र जडेजा क्यों नहीं खेले पहला वनडे मैच? BCCI ने जारी किया ये बयान

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा विंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा (@Getty)
रवींद्र जडेजा (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवींद्र जडेजा पहले दो वनडे मैच से बाहर
  • जडेजा के दाएं घुटने में लगी है चोट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया. नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं. मुकाबले की बात करें तो मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था.

Advertisement

मैच से जुड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें-

जडेजा दो मैचों से हुए आउट

सीरीज की शुरूआत से पहले ही भारत को जबरदस्त झटका लगा. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट के चलते पहले दो मुकाबले से बाहर हो गए. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. जडेजा इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम का पार्ट थे जहां उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था.

बीसीसीआई ने लिखा, 'टीम इंडिया के ऑलराउंड खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाएं घुटने में चोट लग गई है और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है और तीसरे वनडे में उनके भाग लेने पर फैसला उसी के अनुसार लिया जाएगा.'

कप्तान धवन ने टॉस के समय कहा, 'मैं टीम का मार्गदर्शन करना पसंद करता हूं, मुझे सही निर्णय लेना अच्छा लगेगा लेकिन यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि प्रोसेस सही हो. यह अच्छी बात है कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल के कारण देश में इतनी प्रतिभा है. लड़कों को काफी एक्सपोजर मिला है और यह सभी के लिए अपनी काबिलियत दिखाने का एक शानदार मौका है. सूर्या, श्रेयस, संजू सभी  काफी अच्छे हैं - यहाँ तक कि मैं भी. विदेशों में बहुत सारे प्रशंसक हमारा समर्थन करने के लिए आते हैं. हम हमेशा यहां कैरेबियन में खेलना पसंद करते हैं.'

Advertisement

जेसन होल्डर कोरोना पॉजिटिव

उधर वेस्टइंडीज की टीम को भी गहरा झटका लगा, जब स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोविड-19 पाॉजिटिव होने के चलते पहले मुकाबले से बाहर हो गए. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस के समय जेसन होल्डर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. 

भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.

 

Advertisement
Advertisement