scorecardresearch
 

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा टी-20 सीरीज से बाहर, शार्दुल ठाकुर को मिली जगह

कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से सिर के बाईं ओर चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे.

Advertisement
X
चोट के कारण जडेजा सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे (एपी)
चोट के कारण जडेजा सीरीज में अब नहीं खेल पाएंगे (एपी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 सीरीज के पहले मैच में जडेजा को चोट लगी
  • जडेजा पर नजर रखी जाएगी, कल स्कैन कराया जाएगा
  • 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को जीत मिली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 सीरीज कब्जाने की कोशिश में जुटी टीम इंडिया को आज शुक्रवार को उस दौरान बड़ा झटका लगा जब ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को चोट की वजह से सीरीज से हटना पड़ा. बीसीसीआई ने जडेजा की जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शेष टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया.

Advertisement

कैनबरा में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे. जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की बाउंसर से सिर के बाईं ओर चोट लगी. वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे.

रवींद्र जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके ‘कन्कशन’ (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल ने क्षेत्ररक्षण किया था. पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी.

जडेजा की चोट को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट किया,‘रवींद्र जडेजा को पहले टी-20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी. क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है.’

Advertisement

बीसीसीआई मेडिकल टीम की ओर से भारतीय पारी के बाद ड्रेसिंग रूम में जडेजा की मेडिकल जांच की गई. जडेजा अभी डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और शनिवार सुबह जांच के बाद जरूरत पड़ने पर स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. फिलहाल वह जारी टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे.

इस बीच चयन समिति ने जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को भारत की टी-20 टीम में शामिल किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचा दिया था. भारत ने यह मैच ऑस्ट्रेलिया से 11 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत की टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर.

Advertisement
Advertisement