scorecardresearch
 

IND Vs SL T-20: रवींद्र जडेजा को पड़ी लगातार तीन बाउंड्री, अगली ही बॉल पर ऐसे किया पलटवार

धर्मशाला में खेले गए टी-20 में श्रीलंका ने तेज शुरुआत की. बॉलिंग करने आए रवींद्र जडेजा को भी यहां लगातार बाउंड्री पड़ी, लेकिन उन्होंने अगली ही बॉल पर बल्लेबाज को आउट करवाया.

Advertisement
X
ravindra jadeja (PTI)
ravindra jadeja (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • रवींद्र जडेजा ने लिया दनुष्का का विकेट

भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को धर्मशाला में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की, इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा पर जोरदार प्रहार किया लेकिन अंत में जीत जडेजा की ही हुई.

श्रीलंका की पारी के नौंवे ओवर में जब रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए, तब दनुष्का गुणातिलक बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने छक्का लगाया, फिर चौका और तीसरी बॉल पर फिर छक्का जमाया. लेकिन चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने पलटवार किया. 

Advertisement


चौथी बॉल पर भी बाउंड्री लगाने के चक्कर में दनुष्का ने हवा में शॉट खेला, लॉन्ग ऑन के पास वेंकटेश अय्यर ने दौड़ते हुए इस कैच को लपका और जडेजा ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलवाया. दनुष्का ने अपनी पारी में 29 बॉल में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के शामिल रहे.
 

धर्मशाला के इस मैदान में श्रीलंका ने तेज शुरुआत की थी. शुरुआती आठ ओवर में ही श्रीलंका बिना विकेट के 60 के पार चली गई थी. श्रीलंका का पहला विकेट इस मुकाबले में 8.4 ओवर में गिरा, जब उसका स्कोर 67 रन था. 

बता दें कि रवींद्र जडेजा ने करीब दो महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज में रवींद्र जडेजा ने हिस्सा नहीं लिया था, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका दौरै पर भी नहीं गए थे. लेकिन दो महीने एनसीए में बिताने के बाद जडेजा एक बार फिर मैदान में हैं. 

Advertisement

 


 

 

Advertisement
Advertisement