भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को धर्मशाला में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की, इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज ने टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा पर जोरदार प्रहार किया लेकिन अंत में जीत जडेजा की ही हुई.
श्रीलंका की पारी के नौंवे ओवर में जब रवींद्र जडेजा बॉलिंग करने आए, तब दनुष्का गुणातिलक बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने छक्का लगाया, फिर चौका और तीसरी बॉल पर फिर छक्का जमाया. लेकिन चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने पलटवार किया.
WATCH - Venkatesh Iyer catches a skier 👏👏
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
Catch brilliance from Venkatesh Iyer. Not easy to take a swirling skier - but Iyer kept his calm to grab it well.
📽️📽️ https://t.co/8jN5w6ZJyT @Paytm #INDvSL
JADUGAR #JADEJA!
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) February 26, 2022
Much needed breakthrough for #India!
What a fabulous catch #venkateshiyer! 👏👏👏👏
Come on #TeamIndia 👏👏👏👏#SLvIND #SLvsIND #INDvSL #INDvsSL #Cricket pic.twitter.com/aC2csfK348
चौथी बॉल पर भी बाउंड्री लगाने के चक्कर में दनुष्का ने हवा में शॉट खेला, लॉन्ग ऑन के पास वेंकटेश अय्यर ने दौड़ते हुए इस कैच को लपका और जडेजा ने टीम इंडिया को पहला विकेट दिलवाया. दनुष्का ने अपनी पारी में 29 बॉल में 38 रन बनाए, जिसमें 4 चौके, 2 छक्के शामिल रहे.
6,4,6 and wicket for Jadeja.
— Bobby💫 (@prathinnnn) February 26, 2022
Jadeja traps #gunathilaka.#SLvsIND pic.twitter.com/GtEndpb0ae
धर्मशाला के इस मैदान में श्रीलंका ने तेज शुरुआत की थी. शुरुआती आठ ओवर में ही श्रीलंका बिना विकेट के 60 के पार चली गई थी. श्रीलंका का पहला विकेट इस मुकाबले में 8.4 ओवर में गिरा, जब उसका स्कोर 67 रन था.
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने करीब दो महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हुई सीरीज में रवींद्र जडेजा ने हिस्सा नहीं लिया था, इससे पहले वह साउथ अफ्रीका दौरै पर भी नहीं गए थे. लेकिन दो महीने एनसीए में बिताने के बाद जडेजा एक बार फिर मैदान में हैं.