सूखे की वजह से महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों के नए वेन्यू तय कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट हुए मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के होम मैच अब विशाखापत्तनम में होंगे. इसके साथ ही क्वालिफायर्स, एलिमिनेशन और फाइनल मैच का वेन्यू भी बदल दिया गया है.
मोदी की बधाई ने छीनी मेजबानी
गौरतलब है कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शुक्रवार शाम को ही ट्वीट कर आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) को स्टेडियम तैयार करने के लिए बधाई दी थी. मोदी के इस ट्वीट के आने के कुछ ही घंटों बाद मैच जयपुर से बाहर हो गए.
आपको बता दें कि इससे पहले कुछ मैच जयपुर में कराने की बात चल रही थी.#congratulations to @RCA_cricket 4 making the #stadium #ground ready in record time. It looks 💯✅🙏🏾 #ipl4drought @IPL pic.twitter.com/0Xep64sgaV
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) April 29, 2016
जयपुर में पहला मैच 8 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना था. जबकि 13 मई को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जयपुर में दूसरा मैच खेला जाना था. जयपुर में तीसरा मैच 15 मई को मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला जाना था. मुंबई इंडियंस द्वारा जयपुर को अपने होम ग्राउंड के तौर पर चुने जाने के बाद इस ग्राउंड में लगभग तीन साल बाद मैच होने थे.
अब मुंबई द्वारा विशाखापत्तनम को अपना होम ग्राउंड चुने जाने के बाद एक बार फिर जयपुर मैचों से दूर हो गया. दरअसल मई 2014 में बीसीसीआई के विरोध के बावजूद ललित मोदी को आरसीए का अध्यक्ष चुना गया था. इस पर बीसीसीआई ने आरसीए को सस्पेंड कर दिया था. जिसके बाद आरसीए को मैचों की मेजबानी मिलनी बंद हो गई.