scorecardresearch
 

IPL-8: स्टार्क और गेल के आगे ढेर हुए डेयरडेविल्स, RCB की बड़ी जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
Chris Gayle
Chris Gayle

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स को जीत के लिए 96 रनों का आसान लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए 10.3 ओवरों में हासिल किया.

Advertisement

क्रिस गेल (62 नाबाद) और कप्तान विराट कोहली (35 नाबाद) की शानदार पारी का डेयरडेविल्स के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. गेल ने 40 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए. कोहली ने भी 23 गेंदों में छह चौके लगाए.

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से गेल ने पारी के दूसरे ही ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर मैच जल्द खत्म करने की कवायद शुरू कर दी. कोहली ने भी इसमें उनका बखूबी साथ दिया और और तेजी से रन जुटाए.

इससे पूर्व, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेयरडेविल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स की शानदार गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 95 रनों पर ढेर हो गई.

डेयरडेविल्स की ओर से केदार जाधव ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया. अपनी 29 गेंदों की पारी में उन्होंने चार चौके लगाए. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 34 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए.

Advertisement

इस संस्करण के पूर्व के मैचों में कठिन हालात में बेहतर प्रदर्शन करते आए कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी भी केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की. वरूण एरॉन और डेविड वीज को दो-दो विकेट मिले. हर्षल पटेल और इकबाल अब्दुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाए.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement