इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. स्टार प्लेयर विराट कोहली की टीम का अकाउंट हैक होने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स में काफी कन्फ्यूजन हो गया. क्योंकि ट्विटर अकाउंट से कई ऐसे पोस्ट किए गए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. आरसीबी की ओर से अब इस को लेकर सफाई भी पेश की गई है.
दरअसल, आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद ट्विटर पर NFT से जुड़े कई सारे पोस्ट किए गए. साथ ही प्रोफाइल का नाम और प्रोफाइल फोटो भी बदल दिया गया. अकाउंट का नाम बदलकर Bored Ape Yacht Club कर दिया गया.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2023
Advertisementविराट कोहली की बात करें तो वह अभी टीम इंडिया की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं. विराट कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगा रहे हैं. विराट कोहली के नाम कुल 46 वनडे शतक हो गए हैं और वह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 शतक दूर हैं.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2023
अकाउंट का नाम और फोटो बदलने के बाद बायो समेत कई बदलाव किए गए. कई पोस्ट अभी भी मौजूद हैं, जिनमें NFT से जुड़ी जानकारी दी गई थी. बता दें कि ऐसा कई बार हो चुका है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो और इस तरह के पोस्ट किए गए हों.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) January 21, 2023
The official Twitter account of Royal Challengers Bangalore (RCB) has been hacked.
— Vishal Kumar (@VishalSports123) January 21, 2023
#RCB pic.twitter.com/3EKMZzUvL8
फैन्स ने भी इसको लेकर सतर्कता बरती, साथ ही कई मीम्स भी ट्विटर पर वायरल हुए. बता दें कि आईपीएल की टीम आरसीबी की फैन्स में काफी पॉपुलैरिटी है, जिसका एक मुख्य कारण विराट कोहली ही हैं. विराट कोहली शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं.