scorecardresearch
 

RCB vs GT Playing 11, IPL 2025: कोहली के सामने आज होंगे DSP स‍िराज, RCB को बदलाव की जरूरत नहीं, गुजरात में होगा फेरबदल?

RCB vs GT Playing 11, Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru Prediction: आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है. गुजरात की टीम ने अब तक दोनों शुरुआती मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं. पहले में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) ने मात दी, जबकि दूसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी.   

Advertisement
X
RCB vs GT Playing 11, IPL 2025 (सोशल मीडिया)
RCB vs GT Playing 11, IPL 2025 (सोशल मीडिया)

Gujarat Titans vs Royal Challengers Bengaluru Prediction: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) की टीमें आमने सामने होंगी. आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर इस सीजन का पहला मैच खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य अपने गेंदबाजों के शानदार फॉर्म के दम पर जीत की हैट्रिक लगाने का होगा. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह मैच आज (2 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. 

आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है. गुजरात की टीम ने अब तक दोनों शुरुआती मैच अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं. पहले में उसे पंजाब किंग्स (PBKS) ने मात दी, जबकि दूसरे मैच में उसने मुंबई इंडियंस (MI) को शिकस्त दी.   

Advertisement

हेड टू हेड की बात करें, तो आईपीएल में आरसीबी और गुजरात के बीच अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान 3 में आरसीबी ने बाजी मारी, जबकि 2 जीत गुजरात के खाते में गई. 

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हालांकि बल्लेबाजों की मददगार है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड ने गेंदबाजों को हमेशा परेशान किया है, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स का मानना है कि उसके दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार यहां बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं .

हेजलवुड ने इस आईपीएल में 6 से कम की इकॉनॉमी रेट से रन दिए हैं, जबकि चेन्नई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने प्रति ओवर सिर्फ 6.6 की औसत से रन दिए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छोटे फैन की जिद के आगे झुके विराट कोहली, साइन किया पोर्ट्रेट, वीडियो हुआ वायरल!

गुजरात टाइटन्स के पास काफी सक्षम बल्लेबाज हैं . कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन अच्छी सलामी जोड़ी बना चुके हैं. आरसीबी की कोशिश होगी कि उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं करने दे.

नई गेंद को स्विंग कराने के कौशल से भुवनेश्वर और सटीक गेंदबाजी के फन में माहिर हेजलवुड मिलकर उनकी परेशानी का सबब बन सकते हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल भी उपयोगी साबित हुए हैं.

स्पिन विभाग में क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा कमजोर लग रहे हैं, जबकि गुजरात के पास राशिद खान और आर साई किशोर जैसे खतरनाक स्पिनर हैं.

ऐसे में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल की असल परीक्षा स्पिनरों के सामने होगी. गुजरात के पास कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं. आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज को नीलामी में गुजरात ने खरीदा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC', गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद शेयर किया मीम

कोहली और साल्ट पिछले दो मैचों में 95 और 45 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों और खतरनाक हो सकते हैं.

Advertisement

रबाडा अब तक 14 पारियों में से चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं. ‘ इ साला कप नमदे’ का नारा लगाने वाले आरसीबी के फैन्स को हालांकि उम्मीद होगी कि पिछले 18 साल का इंतजार खत्म करने के लिए उनकी टीम जीत की लय बरकरार रखे.

अब जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, टिम डेविड, जितेश शर्मा, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवनः जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राशिद खान, राहुल तेवतिया, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.

टीमें इस प्रकार हैं -

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.

गुजरात टाइटन्स: जोस बटलर, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, अनुज रावत, गेराल्ड कोएट्जी, शेरफेन रदरफोर्ड, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, अरशद खान, गुरनूर बरार, निशांत सिंधु.

Live TV

Advertisement
Advertisement