scorecardresearch
 

RCB Won WPL 2024 Title: RCB की लड़कियों ने कर दिया कमाल... अब विराट कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में बढ़ेगा दबाव

यह महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. मगर महिलाओं की आरसीबी टीम के खिताब जीतने से अब कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में दबाव बढ़ने वाला है.

Advertisement
X
महिला आरसीबी टीम ने जीता WPL 2024 खिताब.
महिला आरसीबी टीम ने जीता WPL 2024 खिताब.

RCB Won WPL 2024 Title: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर खिताब का सूखा खत्म कर दिया है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की लड़कियों ने वो कर दिखाया है, जो विराट कोहली एंड ब्रिगेड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16 सीजन में भी नहीं कर सकी है.

Advertisement

यह WPL का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. मगर महिलाओं की आरसीबी टीम के खिताब जीतने से अब कोहली एंड ब्रिगेड पर IPL में दबाव बढ़ने वाला है.

कोहली की कप्तानी में एक ही फाइनल खेला

दरअसल, आईपीएल में अब तक 16 सीजन हो चुके हैं और आरसीबी टीम ने एक भी बार खिताब नहीं जीता है. विराट कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की है. इस दौरान आरसीबी एक ही बार आईपीएल फाइनल खेल सकी है.

IPL में अब तक आरसीबी ने 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेला है, मगर हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है. जबकि आरसीबी की महिला टीम ने दूसरे ही सीजन में खिताब अपने नाम कर लिया है. लड़कियों की इस सफलता ने पुरुष टीम पर भी दबाव बना दिया है.

Advertisement

बतौर आरसीबी कप्तान विराट कोहली

कुल मैच-140
जीत- 64
हार- 69 
टाई- 3
बेनतीजा- 4

5 बार IPL प्लेऑफ खेल चुकी है RCB

IPL में RCB टीम ने तीन बार फाइनल खेलने के अलावा 5 बार प्लेऑफ भी खेला है. मगर हर बार यह टीम अनलकी ही साबित हुई है. कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद इस वक्त फाफ डु प्लेसिस कमान संभाल रहे हैं. लड़कियों की इस सफलता के बाद अब फैन्स को IPL में भी RCB से उम्मीदें बंध गई हैं.

IPL के सभी सीजन में RCB का रिकॉर्ड -

•    2008- सातवां नंबर
•    2009- दूसरा नंबर (फाइनल)
•    2010- तीसरा नंबर (प्लेऑफ)
•    2011- दूसरा नंबर (फाइनल)
•    2012- पांचवां नंबर
•    2013- पांचवां नंबर
•    2014- सातवां नंबर
•    2015- तीसरा नंबर (प्लेऑफ)
•    2016- दूसरा नंबर (फाइनल)
•    2017- आठवां नंबर
•    2018- छठा नंबर
•    2019- आठवां नंबर
•    2020- चौथा नंबर (प्लेऑफ)
•    2021- चौथा नंबर (प्लेऑफ)
•    2022- तीसरा नंबर (प्लेऑफ)
•    2023- छठा नंबर

इस तरह महिला RCB ने दिल्ली को फाइनल में रौंदा

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट झटके.

Advertisement

मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 2 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन ने 32 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि शिखा पांडे और मीनू मनी ने 1-1 विकेट लिया. यह WPL का दूसरा सीजन था, जिसे आरसीबी ने जीता है. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) चैम्पियन बनी थी. दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement