पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस अभी भारत से मिली करारी हार के सदमे से बाहर भी नहीं निकले थे कि शनिवार को वेस्टइंडीज टीम ने उनके जले पर नमक छिड़क दिया. वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम की जगह पक्की देख रहे पाक फैंस को जोर का झटका तो लगना ही था. ऐसे ही एक पाक फैंस और वहां के अखबार 'डॉन' के पत्रकार तल्हा अहमद ने अपनी टीम को मिली हार की व्यथा किस तरह व्यक्त की, हम आपको बताते हैं.
अहमद लिखते हैं कि पाकिस्तान में शनिवार को जिसे भी ऑफिस जाना पड़ता है, वह खुद को लकी नहीं मानता. लेकिन इस शनिवार का ऐसा नहीं था. शनिवार को पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से टीम से करारी हार मिली और जिन्होंने यह मैच नहीं देखा होगा, वो खुद को लकी मान रहे होंगे. पाकिस्तान में ज्यादातर लोग अभी नींद में ही थे कि वेस्टइंडीज क्रिकेटरों ने पाक की हार की इबारत लिखनी शुरू कर दी थी. जो लोग अपने टीवी पर नजर गड़ाए बैठे थे, अपनी टीम का शर्मनाक प्रदर्शन देखकर उन्हें रोना ही आ रहा था.
पाकिस्तानियों ने तो तय कर लिया था कि क्रिेस गेल के आउट होते ही उनकी टीम की जीत पक्की है. क्रिस गेल को सिर्फ 4 के स्कोर पर मोहम्मद इरफान ने पवेलियन की राह दिखा दी थी, लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ. अहमद लिखते हैं, मेरी मां ने तो गेल के आउट होते ही टीवी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अब मैच में कुछ खास नहीं बचा. लेकिन वो गलत साबित हुईं. गालियां नासिर जमशेद को भी कम नहीं पड़ रही. जिन्हें टीम में शामिल तो पाक बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए किया गया था, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कैच टपकाया, बल्कि चोट भी खा बैठे.
अहमद ने पाकिस्तान के सबसे अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान पर भी अपनी भड़ास जमकर निकाली, जिन्होंने बल्लेबाजी में मेहनत करने की बजाय पूरी ताकत ड्वेन ब्रावो के हेल्मेट पर थ्रो फेंकने में लगा दी और जब बैटिंग करने की बारी आई तो खाता भी नहीं खोल पाए. 48वें ओवर की शुरुआत में वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 258 रन था, लेकिन सोहेल खान ने आंद्रे रसेल से तीन छक्के पड़वा दिए और वो भी फैंस के गुस्से का शिकार बने.
अहमद ने सिर्फ शब्दों से ही नहीं, तस्वीरों से भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें पाकिस्तानी टीम की बैटिंग देख रहे फैंस गन लेकर टीवी स्क्रीन पर निशाना साध रहे हैं. एक दूसरी फोटो में पाकिस्तानी क्रिकेटर मैदान के बाहर इशारा कर रहे हैं और फोटो पर कैप्शन लगी है-एयरपोर्ट का रास्ता. लगातार दो-दो हार के बाद पाक टीम अपने ग्रुप में सबसे नीचे पहुंच गई है. ऐसे में बेचारे पाकिस्तानी फैंस के पास अपना गुस्सा जाहिर करने के अलावा विकल्प भी क्या बचा है.