scorecardresearch
 

अश्विन ने 37वें मैच में 200 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने 37वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लेकर सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बने.न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में अश्विन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
अश्विन बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
अश्विन बने सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने

Advertisement

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने 37वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लेकर सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज बने.न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में अश्विन शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

200 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने
अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. आस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट ने 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट लिए थे. जबकि अश्विन ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उनसे एक टेस्ट मैच अधिक खेला.

अश्विन ने लिली और वकार यूनिस को पीछे छोड़ा
भारत के इस ऑफ स्पिनर ने इस तरह से डेनिस लिली और वकार यूनिस को पीछे छोड़ा जिन्होंने 38वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे किए थे. मौजूदा समय में खेल रहे गेंदबाजों में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन 39 मैचों में इस मुकाम पर पहुंचे थे. यदि भारतीय रिकार्ड की बात करें तो अश्विन ने एक दूसरे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 46वें मैच में अपना 200वां विकेट हासिल किया था. उनके बाद अनिल कुंबले: 47, भगवत चंद्रशेखर 48 और कपिल देव 50 मैच का नंबर आता है.

Advertisement

अश्विन भारत के नौं और पांचवे स्पिनर बने
अश्विन भारत की तरफ से 200 विकेट लेने वाले नौवें गेंदबाज और पांचवें स्पिनर बन गए हैं. भारत की तरफ से 200 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले 619, कपिल देव 434, हरभजन सिंह 417, जहीर खान 311, बिशन सिंह बेदी 266, चंद्रशेखर 242, जवागल श्रीनाथ 236, ईशांत शर्मा 209 और अश्विन 200 शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement