दिल्ली टेस्ट के दौरान लगातार दूसरी पारी में भी अजिंक्य रहाणे ने शतक (100 नॉट आउट) लगा दिया है. उन्होंने पहली पारी में भी 127 रन बनाए थे. इसके साथ ही वो टीम इंडिया की ओर से दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं.
उनसे पहले टीम इंडिया की ओर से राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, विजय हजारे और विराट कोहली ने किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं. फिरोजशाह कोटला में ही रहाणे ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की थी.
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस पहले टेस्ट की दो पारियों में रहाणे ने 7 और एक रन बनाए थे. तब से अब तक रहाणे छह शतक लगा चुके हैं. रहाणे के साथ ही फिरोजशाह कोटला के मैदान में भी यह रिकॉर्ड पहली बार ही बना है.
हजारे थे यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
टीम इंडिया की ओर से पहली बार 1948 में विजय हजारे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक (116 और 145) जड़ा था. उनके बाद 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 और 220 रन बनाए. गावस्कर ने इसके बाद 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ 111, 137 रन और वेस्टइंडीज के खिलाफ 107 और नाबाद 182 रन बनाकर तीसरी बार यह कारनामा किया. वो किसी टेस्ट की दोनों पारियों में सबसे अधिक तीन बार शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं. गावस्कर के बाद राहुल द्रविड़ भी दो मौके पर यह कारनामा कर चुके हैं. द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 और नाबाद 103 रन जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में 110 और 135 रनों की पारियां खेली थी. टीम इंडिया के वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी पिछले ही वर्ष इस क्लब से जुड़े हैं. उन्होंने ठीक एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में बतौर कप्तान यह कारनामा किया था.
नर्वस नाइंटीज में भी आउट हो चुके हैं रहाणे
रहाणे अपने टेस्ट करियर के दौरान खेले गए 23 मैचों की 41 परियों में से अधिकांश पारियां विदेशों मे ही खेली हैं. उनके पिछले चार शतक भी विदेशी धरती पर लगे थे. कोटला टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पहली बार घरेलू मैदान पर शतक लगाया था. रहाणे ने अपने करियर का पहला शतक (118) 14 फरवरी, 2014 को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. इसके बाद उसी साल 17 जुलाई को रहाणे ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली. साल 2014 रहाणे के लिए खास रहा क्योंकि इस साल उन्होंने तीन शतक लगाए. तीसरा शतक (147) दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में लगा. इसके अलावा रहाणे ने सात अर्धशतक लगाए हैं. सभी अर्धशतकीय पारियां विदेशी पिचों पर लगी हैं. इन अर्धशतकों में दो नर्वस नाइंटीज (98, 96) की पारियां भी हैं.