ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप समाप्त हो गया. इस मैच के दौरान क्रिकेट रिकॉर्ड में कई बदलाव हुए. देखें फाइनल के बाद क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में क्या-क्या बदलाव आया.
1. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता.
2. माइकल क्लार्क क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने. क्लार्क से पहले एलेन बॉर्डर (1987), स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003 और 2007) ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.
3. ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जेम्स फल्कनर जिन्होंने मैच में कुल तीन विकेट झटके. उन्हें लगातार दो गेंदों पर दो विकेटें लेने के लिए इस अवार्ड के लिए चुना गया. वर्ल्ड कप के फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ पाने वाले पांचवे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने. उनसे पहले डेविड बून (1987), शेन वॉर्न (1999), रिकी पोंटिंग (2003), एडम गिलक्रिस्ट (2007) इस लिस्ट से जुड़ चुके हैं. 4. पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम. क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली दुनिया की सातवीं टीम बनी.
5. ग्रांट इलियट वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने. उन्होंने 82 गेंदों पर 83 रन की शानदार पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल थे. उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी में रॉस टेलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की.
6. माइकल क्लार्क की अंतिम वनडे पारी 74 रनों की रही जो ऑस्ट्रेलियाई पारी में सर्वाधिक भी थी. क्लार्क ने अपने वनडे करियर में 245 मैच खेले और आठ शतक, 58 अर्धशतक और 44.59 की औसत से 7981 रन बनाए. यह वर्ल्ड कप में उनका आठवां अर्धशतक था, उन्होंने वर्ल्ड कप में एक भी शतक नहीं जड़ा है.
7. ब्रैड हैडिन ने मैच में दो कैच लपके और इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (15) को पीछे छोड़ते हुए पूरे टूर्नामेंट में 16 कैच लपके.
8. मार्टिन गप्तिल (547 रन) ने चौथे ओवर (हेजलवुड) की चौथी गेंद पर छक्का लगाया और कुमार संगकारा (541) को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए. यह टूर्नामेंट में गप्तिल का 16वां छक्का भी था. गप्टिल ऐसे पहले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 500 से अधिक रन बनाए हैं.
9. न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप के दौरान एक समान सर्वाधिक 22 विकेट लिए. बोल्ट अब एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर बन गए हैं.
10. वर्ल्ड कप के फाइनल पांच बल्लेबाज शून्य पार आउट हुए. न्यूजीलैंड के चार और ऑस्ट्रेलिया का एक. इसके बावजूद वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे अधिक बल्लेबाजों के शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड नहीं टूट सका. 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में आठ बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे. वेस्टइंडीज के तीन और इंग्लैंड के पांच.
11. 37 साल और 157 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले ब्रैड हैडिन सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने ग्लेन मैग्रा (37 साल, 78 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा. वैसे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड अब भी रोहन कन्हाई के नाम है. कन्हाई ने 39 साल, 177 दिन की उम्र में 1975 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था.
12. वर्ल्ड कप फाइनल में क्लार्क और इलियट के अर्धशतक की बदौलत 28वीं बार 50 या उससे अधिक का व्यक्तिगत स्कोर बना. इनमें 6 शतक शामिल हैं.
13. स्टीव स्मिथ, माइकल क्लार्क और ग्रांट इलियट अब उन 26 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के फाइनल में 50 से अधिक रन बनाए हैं. लिस्ट इस प्रकार है: क्लाइव लॉयड, रोहन कन्हाई, इयान चैपल (1975), विवियन रिचर्डस, कालिस किंग, माइक ब्रेयरली और ज्योफ बायकॉ़ट (1979), डेविड बून और चार्ल्स एथे (1987), इमरान खान, जावेद मियांदाद और नील फेयरब्रदर (1992), मार्क टेलर, असांका गुरुसिंघे और अरविंद डिसिल्वा (1996), एडम गिलक्रिस्ट (1999), एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, डेमियन मार्टिन और वीरेंद्र सहवाग (2003), एडम गिलक्रिस्ट, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा (2007), महेला जयवर्धने, गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी (2011).
14. ग्रांट इलियट और स्टीव स्मिथ वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पांचवे और छठे बल्लेबाज हो गए हैं. उनसे पहले माइक ब्रेयरली (1979), डेविड बून (1987), जावेद मियांदाद (1992) और अरविंद डिसिल्वा (1996) ऐसा करने वाले अन्य चार बल्लेबाज हैं.
15. मिशेल स्टार्क को टूर्नामेंट में उनके 22 विकेटों के लिए ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ दिया गया.
16. माइकल क्लार्क ने वनडे से संन्यास ले लिया. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट के दौरान संन्यास लेने वाले वो पांचवें क्रिकेटर हो गए. कुमार संगकारा (श्रीलंका), महेला जयवर्धने (श्रीलंका), ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे), डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) अन्य चार क्रिकेटर हैं. विटोरी का नाम पुरस्कार समारोह के दौरान इससे जोड़ा गया.
17. 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल वर्ल्ड कप का 400वां वनडे भी था. अब तक कुल 3,446 वनडे खेले जा चुके हैं, यानी वर्ल्ड कप में खेले गए वनडे मैचों की संख्या 11.61 फीसदी हो गई है. 18. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकालम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की आधी टीम पहली बार मेलबर्न में खेली.
19. पहले ओवर की पांचवी गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकालम को मिशेल स्टार्क ने शून्य पर बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड के ओपनर्स फाइनल से पहले इस टूर्नामेंट में 56.5 की औसत से साझेदारी कर रहे थे लेकिन इस महामुकाबले में केवल एक रन ही जोड़ सके.
20. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 67 की औसत से टूर्नामेंट में कुल 402 रन बनाए.