scorecardresearch
 

NZvsSA: 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल की रिकॉर्ड बुक

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ ही जहां न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम खुद पर लगे ‘चोकर्स’ के दाग को मिटा नहीं सकी. देखें मैच के बाद क्या है नई रिकॉर्ड बुक.

Advertisement
X
डेल स्टेन की गेंद पर ग्रांट इलिएट ने छक्के से जीत दिलाई
डेल स्टेन की गेंद पर ग्रांट इलिएट ने छक्के से जीत दिलाई

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में जीत के साथ ही जहां न्यूजीलैंड पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनी वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम खुद पर लगे ‘चोकर्स’ के दाग को मिटा नहीं सकी. मैच के दौरान पलड़ा कभी कीवी टीम की ओर झुका तो कभी पोर्टीज की ओर. दोनों ही टीमों के क्रिकेटर्स ने अपने प्रदर्शन की बदौलत क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स बदल डाले. देखें मैच के बाद क्या है नई रिकॉर्ड बुक.

Advertisement

1. क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड. दक्षिण अफ्रीकी टीम पर ‘चोकर्स’ टैग बरकरार.

2. ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे ग्रांट इलियट जिन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेली और विजयी छक्का जड़ा. टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा जबकि वनडे में चौथा अर्धशतक है.

3. 26 गेंदों पर 59 बनाकर आउट हुए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस टूर्नामेंट में चौथी बार 50 रन के आंकड़े को पार किया. अब वो मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) और सीन विलियम्स (जिम्बाब्वे) के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने बल्लेबाज हैं. वनडे में यह उनकी 31वीं हाफ सेंचुरी थी. उन्होंने चौथी बार वर्ल्ड कप में 22 गेंदों से कम पर अर्धशतक लगाने का कारनामा किया. वनडे में 22 गेंद से कम पर नौ बार अर्धशतक लगाने वाले वो एक मात्र क्रिकेटर हैं. इस पारी के बाद मैक्कुलम 328 रनों के साथ इस टूर्नामेंट में 13वें सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. वैसे 100 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटरों में स्ट्राइक रेट (191.81) के मामले में वो टॉप पर हैं.

Advertisement

4. न्यूजीलैंड ने पहले पांच ओवरों में 71 रन बनाए. 2001 के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. तब इन्होंने ही बांग्लादेश के खिलाफ 78 रन बनाए थे.

5. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान डेल स्टेन ने अपने पांचवें ओवर में 25 रन दिए. न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने इस ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़े. यह स्टेन के करियर का सबसे महंगा ओवर बन गया. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में एक ओवर में 24 रन दिए थे.

6. ट्रेंट बोल्ट ने मैच के दौरान दो विकेट लिए. 21 विकेटों के साथ वो इस टूर्नामेंट के गेंदबाजों में सिरमौर हैं. अब वो किसी एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने ज्योफ एलॉट (20 विकेट, 1999 वर्ल्ड कप) का रिकॉर्ड तोड़ा.

7. दक्षिण अफ्रीकी टीम के ओपनर्स एक बार फिर अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. इस वर्ल्ड कप में इस टीम के ओपनर्स एक भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं कर सके.

8. ए बी डी’विलियर्स ने 144.44 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 65 रन बनाए और इस दौरान वो क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए. साथ ही एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भी वो सबसे अधिक रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हो गए हैं. इन दोनों ही रिकॉर्ड्स के लिए उन्होंने कैलिस (485 और ) को पीछे छोड़ा है. इस पारी के बाद डी’विलियर्स (482 रन) इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं. यह वनडे क्रिकेट में डी’विलियर्स का 46वां अर्धशतक भी है. और वो सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement

9. 82 रनों की पारी के बाद फाफ डुप्लेसिस इस टूर्नामेंट में 63.33 की औसत से खेलते हुए एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 380 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठे नंबर पर पहुंच गए. वनडे क्रिकेट में डुप्लेसिस की यह 15वीं अर्धशतकीय पारी है.

10. सेमीफाइनल मुकाबले में मार्टिन गप्टिल अपने 34 रनों की पारी के दौरान किसी भी क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बने. गप्टिल के रनों की संख्या अब 532 हो गई है जो कुमार संगकारा (541) के बाद इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले क्रिकेट हो गए हैं. इन दोनों से पहले ऐसे केवल पांच क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए हैं. ये हैं, सचिन तेंदुलकर (673 और 523), मैथ्यू हेडेन (659), महेला जयवर्धने (548), रिकी पोंटिंग (539) और तिलकरत्ने दिलशान (500).

11. ईडन पार्क के मैदान पर हुए डे-नाइट मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 6 बार जबकि लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम 16 बार मैच जीत चुकी है. एक मैच बेनतीजा जबकि एक टाइ रहा.

12. यह न्यूजीलैंड टीम की 681वें वनडे मुकाबले में मिली 299वीं जीत है. वो 339 मुकाबला हार चुके हैं, 37 मैच बेनतीजा रहे हैं जबकि 6 टाइ. वर्ल्ड कप में यह 78वें मैच में मिली 48वीं जीत है.

Advertisement

13. दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए यह 536वां वनडे मैच है. 331 मुकाबले जीत चुकी इस टीम की यह 184वीं हार है. वर्ल्ड कप में खेले गए 55 मुकाबलों में से यह 18वीं हार है.

14. बतौर कप्तान यह ब्रेंडन मैक्कुलम की 50वां वनडे भी है. अब तक उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड 29 मुकाबले जीत चुका है. मजेदार यह है कि उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है. उनका वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 100 फीसदी जीत (8/8) का बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement