scorecardresearch
 

CWC15: छठी बार सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, मैच की रिकॉर्ड बुक

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. 2015 वर्ल्ड कप में 7वीं और लगातार 11वीं जीत दर्ज कर भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब दूसरे सेमीफाइनल में 26 मार्च को टीम का मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी है. 2015 वर्ल्ड कप में 7वीं और लगातार 11वीं जीत दर्ज कर भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. अब दूसरे सेमीफाइनल में 26 मार्च को टीम का मुकाबला शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के बाद रिकॉर्ड बुक में क्या बदलाव हुआ, डालते हैं एक नजर.

Advertisement

1. टॉस एक बार फिर भारत ने जीता. इसके साथ ही बांग्लादेश से बाहर बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 9वीं बार टॉस जीता. बांग्लादेश के खिलाफ भारत के टॉस जीत का रिकॉर्ड अब 25-3 हो गया है. मेलबर्न में पिछले 11 मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. तीन मौकों पर फील्डिंग चुनने वाली टीम को हार मिली. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने औसतन 292.91 रन बनाए.

2. भारत अब छह बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में (1983, 1987, 1996, 2003, 2011 और 2015) पहुंचने वाली टीम बन चुका है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की बराबरी की.

3. धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया की लगातार 11वीं जीत और वनडे में 100वीं जीत है. वनडे में 100 से अधिक जीत दर्ज करने वाले धोनी भारत के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान हैं. धोनी ने इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोन्ये (99 जीत) को पीछे छोड़ा है.

Advertisement

4. 2011 वर्ल्ड कप के अंतिम चार मैच और इस टूर्नामेंट की लगातार सात जीत के साथ ही धोनी की कप्तानी में भारत लगातार 11 मैच जीत चुका है जो किसी भी वर्तमान कप्तान का एक रिकॉर्ड है. वैसे रिकॉर्ड बुक में धोनी से अधिक लगातार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान के रूप में अभी भी रिकी पोंटिंग का नाम दर्ज है. पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार रिकॉर्ड 25 मैच जीते हैं.

5. कपिल देव (1983 और 1987) के बाद लगातार दो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को पहुंचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (2011 और 2015) दूसरे कप्तान बने.

6. वर्ल्ड कप में यह रोहित शर्मा की पहली, वनडे क्रिकेट में 7वीं और मेलबर्न में दूसरी सेंचुरी है. वनडे में 134वां मैच खेल रहे रोहित वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारत के 13वें और दुनिया के 102वें बल्लेबाज हैं.

7. वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में अब 11 में से 8 मैच जीत चुका है. नॉकआउट राउंड में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की है जिसने 14 मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है.

8. रोहित शर्मा के 137 रन, वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है. नॉकआउट मुकाबलों में पांच बड़े स्कोर:
एडम गिलक्रिस्ट: 149 रन, (vs श्रीलंका), 2007 फाइनल
रिकी पोंटिंग: नाबाद 140 रन (vs भारत), 2003 फाइनल
विवियन रिचर्ड्स: नाबाद 138 रन (vs इंग्लैंड), 1979 फाइनल
रोहित शर्माः 137 रन (vs बांग्लादेश), 2015 क्वार्टर फाइनल
क्रिस हैरिसः 130 रन (vs ऑस्ट्रेलिया), 1996 क्वार्टर फाइनल

Advertisement

9. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले ओवरऑल 9वें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने. उनसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, वीरेंद्र सहवाग (175 रन) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन). 137 रन बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी भी है.

रोहित शर्मा एमसीजी पर दो शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाजों में भी शामिल हो गए हैं. डेविड गॉवर और विवियन रिचर्डस, रोहित शर्मा के अलावा एमसीजी पर वनडे में दो शतक लगाने वाले अन्य दो बल्लेबाज हैं.

10. मेलबर्न में यह रोहित शर्मा का पांचवा वनडे है. इन पांच मौकों पर उनके स्कोर नाबाद 39, 21, 138, 0 और 137 रहे. यानी यहां 83.75 की औसत से उन्होंने कुल 335 रन बनाए हैं. इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ बैटिंग औसत के मामले में रोहित अब नंबर दो पर हैं.

11. वनडे में 7वें शतक के साथ रोहित ने अजय जडेजा, वी वी एस लक्ष्मण और नवजोत सिंह सिद्धू को पीछे छोड़ते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतकों की बराबरी कर ली है. अब सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (22), सौरव गांगुली (22), वीरेंद्र सहवाग (15), युवराज सिंह (13), राहुल द्रविड़ (12), गौतम गंभीर (11), महेंद्र सिंह धोनी (8) और शिखर धवन (8) उनसे शतकों के मामले में आगे हैं.

Advertisement

12. रोहित शर्मा अब एमसीजी पर वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली (210) को पीछे छोड़ा है. इस मैदान पर किसी भी भारतीय के सबसे अधिक स्कोर का रिकॉर्ड रोहित के नाम पर पहले से है. उन्होंने यहां इसी साल ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रन बनाए थे.

13. सुरेश रैना ने 65 रन बनाए. उनका इस वर्ल्ड कप में दूसरा और ओवरऑल 35वां अर्धशतक.

14. बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए. 2015 वर्ल्ड कप में उनके विकेटों की संख्या अब 17 हो गई है. अब वो इस टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं.

15. भारत के खिलाफ तीन विकेट लेने वाले तस्कीन अहमद की इस वर्ल्ड कप में विकेटों की कुल संख्या 10 हो गई. वो इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

16. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्ला इस वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 73 की औसत से 365 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने लगातार दो मैच में शतक भी जमाए.

17. मेलबर्न में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम ने 300 रन नहीं बनाए हैं. 297 रन वो अधिकतम स्कोर है जो किसी टीम ने पीछा करते हुए बनाया है. सफलतापूर्वक पीछा किए गए पांच बड़े लक्ष्य:
297-4 ऑस्ट्रेलिया (vs इंग्लैंड) 16 जनवरी 2011
291-5 ऑस्ट्रेलिया (vs न्यूजीलैंड) 04 फरवरी 2007
273-6 वेस्टइंडीज (vs ऑस्ट्रेलिया) 10 फरवरी 1985
272-7 दक्षिण अफ्रीका (vs ऑस्ट्रेलिया) 16 जनवरी 2009
270-4 ऑस्ट्रेलिया (vs इंग्लैंड) 12 जनवरी 2014

Advertisement

18. इस वर्ल्ड कप में यह 5वां मौका (29 पारियों में) है जब टेस्ट खेलने वाली टीम पहले 25 ओवरों में 100 रन नहीं बना सकी.

19. इस वर्ल्ड कप में बैटिंग पावरप्ले के दौरान भारत का अब तक कोई विकेट नहीं गिरा है. ऐसा करने वाली इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम.

20. उमेश यादव ने इस मैच में चार विकेट लिए. अब इस वर्ल्ड कप में उनके विकेटों की संख्या 14 हो गई है. उमेश की बॉलिंग इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाजी प्रदर्शन भी है. यादव ने 9 ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट लिए. इससे पहले इस मैदान पर वनडे में बेस्ट इंडियन बॉलिंग फिगर एल बालाजी का था जिन्होंने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां तीन विकेट लिए थे.

21. इस मैच के बाद वर्ल्ड कप में मोहित शर्मा के विकेटों की संख्या 11 हुई जबकि रविंद्र जडेजा भी अब 9 विकेट ले चुके हैं.

22. बांग्लादेश पांचवीं बार वर्ल्ड कप खेलते हुए पहली बार नॉकआउट राउंड में पहुंचा. इससे पहले 2007 में भारत को हराकर यह टीम सुपर-8 में पहुंची थी. 2011 वर्ल्ड कप के बाद से बांग्लादेश का भारत के खिलाफ वनडे में 5.4 का रन रेट रहा है. हालांकि इस दौरान इससे भी बेहतर रन रेट (5.59) से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते रहे.

Advertisement
Advertisement