जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने एक समय 82 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे. टीम की हालत खस्ता थी लेकिन इसके बाद केदार जाधव और अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे मनीष पांडे में मैच की सूरत बदल डाली. अब जाहिर है अगर रन बरसे होंगे तो रिकॉर्ड्स भी बने और टूटे होंगे.
केदार जाधव का 'नंबर-6' रिकॉर्ड
केदार जाधव ने 87 गेंदों पर 105 रनों की नॉटआउट पारी खेली. इस दौरान वो भारत की ओर से घरेलू मैदान से बाहर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी ठोकने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा छठे नंबर पर भारत से बाहर बल्लेबाजी करते हुए ये किसी भी भारतीय बल्लेबाज का चौथा सबसे बेस्ट स्कोर भी है.
जाधव से पहले कपिल देव (नॉटआउट 175), अजय जडेजा (119), सुरेश रैना (106) ऐसा कर चुके हैं. बेस्ट स्कोर के मामले में पांचवें नंबर पर नॉटआउट 98 रनों की पारी के साथ युवराज सिंह हैं. पिछले पांच सालों में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज की भारत से बाहर यह पहली सेंचुरी भी है.
'जोड़ी बेमिसाल'
भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में ये पांचवां मौका है जब नंबर-5 और नंबर-6 दोनों बल्लेबाजों ने 70 से ज्यादा रन ठोके हैं. खास बात ये है कि ये पांच के पांच मैच भारत के बाहर ही खेले गए हैं.
मनीष पांडे का 'डेब्यू' रिकॉर्ड
मनीष भारत की ओर से पहले वनडे में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे ऊपर रॉबिन उथप्पा (86), पटेल (82), नवजोत सिंह सिद्धू (73) हैं. भारत के बाहर इस मामले में वो दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पटेल ने इंग्लैंड में 82 रनों की पारी खेली थी. जबकि उथप्पा ने इंदौर और सिद्धू ने चेन्नई में ये रन बनाए थे.