Republic Day 2022: देश आज गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा है, कई क्रिकेटर्स भी अपनी तस्वीरें और संदेश साझा कर रहे हैं. टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने ही अंदाज़ में फैन्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. रोहित शर्मा ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह तिरंगा थामे खड़े हैं. रोहित के अलावा विराट कोहली ने भी फैन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
Happy Republic Day 🇮🇳 pic.twitter.com/gApwJxEVfE
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 26, 2022
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्विटर के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा कि सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, एक भारतीय होने पर गर्व है.
Happy Republic Day to all. Proud to be an Indian. 🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) January 26, 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने लिखा है कि सभी देशवासियों को मेरी तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारा देश हर दिन नई ऊंचाइयों को छुए. जय हिंद.
इन बड़े क्रिकेटर्स के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सभी क्रिकेट फैन्स को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए 26 और 27 जनवरी काफी खास होने वाली है. वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन कभी भी हो सकता है.
माना जा रहा है कि चोट से उबरने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होगी. हैम्स्ट्रिंग के चक्कर में रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा सके थे. वहां टीम इंडिया ने 1-2 से टेस्ट सीरीज़ और 0-3 से वनडे सीरीज़ गंवा दी थी.
विराट कोहली के टी-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद सेलेक्टर्स ने रोहित को ही टी-20 और वनडे दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया है. विराट कोहली अब टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ चुके हैं, ऐसे में रोहित शर्मा ही टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते हैं. जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा.