मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले से ठीक पहले पूर्व निर्धारित पिच को बदल दिया गया है. ये बदलाव इंडियन टीम मैनेजमेंट के अनुरोध के बाद किया गया है. इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने कर दी है.
बीसीसीआई सूत्र ने की पुष्टि
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रविवार को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया की ओर से पिच बदलने का अनुरोध किया गया था. जिसे मैनेजमेंट ने स्वीकार कर लिया और मैच के लिए पिच को बदल दिया गया.
टीम इंडिया ने किया था अनुरोध
दरअसल खबरों की मानें तो मोहाली में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच उसी पिच पर मुकाबला होना था, जिस पर पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. लेकिन टीम इंडिया इस पिच पर खेलना नहीं चाहती थी और जिसके बाद अब पिच को बदल दिया गया है.
BCCI की ताकत जगजाहिर
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप जैसे मुकाबलों के लिए आईसीसी के क्यूरेटर ही पिच तैयार करते हैं. हालांकि मोहाली में पिच बदलने को लेकर सवाल भी उठ सकते हैं कि आखिर टीम की मांग पर पिच क्यों बदला गया? लेकिन बीसीसीआई की वर्ल्ड क्रिकेट में ताकत किसी से छुपी नहीं है. आईसीसी को भी बीसीसीआई की ताकत का एहसास है.