scorecardresearch
 

Shubman Gill 2.0, India vs England: शुभमन गिल 2.0 की वापसी, इंग्लैंड के ख‍िलाफ द‍िखाए पुराने तेवर, आंकड़े दे रहे गवाही

Shubman Gill 2.0, India vs England Test Series: इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज में जैसा खेल शुभमन गिल ने द‍िखाया है, उसके बाद माना जा रहा है क‍ि 'टीम इंड‍िया के प्र‍िंंस' की फॉर्म में जोरदार वापसी हो गई है. उन्होंने अंग्रेजों के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में वही पुराने तेवर दिखाए, ज‍िसके लिए वो जाने जाते हैं. 'शुभमन गिल 2.0' का यह अवतार भारतीय क्रिकेट के ल‍िहाज से शुभ संकेत है.

Advertisement
X
Shubman Gill
Shubman Gill

Shubman Gill 2.0 in India vs England Test Series 2024: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज में जो 'खेला' द‍िखाया, वो अब क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. जायसवाल इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी रहे. वहीं जायसवाल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी शुभमन गिल रहे. 'प्रिंस ऑफ इंड‍ियन क्रिकेट' ग‍िल का यह 2.0 अवतार भारतीय क्रिकेट के ल‍िहाज से शुभ संकेत है. क्योंकि इस सीरीज से पहले उनके टीम में होने पर ही सवाल उठने लगे थे. 

Advertisement

गिल को जिस तरह मौके म‍िल रहे थे, इसके बावजूद वो परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद से अन‍िल कुंबले समेत कई दिग्गज ख‍िलाड़‍ियों ने उनके लगातार टेस्ट टीम में बने रहने पर सवाल खड़े कर दिए थे. पर गिल ने हेडकोच राहुल द्रव‍िड़ और रोहित शर्मा के व‍िश्वास को सही साबित क‍िया और अंग्रेजोंं के ख‍िलाफ 5 मैचों में 452 रन बना डाले. इस दौरान गिल का एवरेज 56.5 का रहा. गिल के बल्ले से इंग्लैंड के ख‍िलाफ धर्मशाला और व‍िशाखापत्तनम में शतक भी आए. 

यहां गौर करना चाहिए कि भारत-इंग्लैंड सीरीज में रन बनाने के मामले में गिल से आगे केवल यशस्वी जायसवाल रहे. उन्होंने 5 मैचों में 712 रन बनाए. बहरहाल टेस्ट क्रिकेट में गिल की फॉर्म में वापसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियश‍िप (2023-2025) के ह‍िसाब से भी बेहद अहम है.

Advertisement

इंग्लैंड सीरीज से पहले ऐसा था शुभमन का टेस्ट में रिकॉर्ड 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल की टेस्ट क्रिकेट के फॉर्म ने टेंशन बढ़ा दी थी. उन्होंने 20 टेस्ट मैचों में लगभग 30 के एवरेज से 1040 रन बनाए थे. लेकिन इस सीरीज में उनके प्रदर्शन से उनका ग्राफ बेहतर हुआ है. अब उनके 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन हो गए हैं, उनका एवरेज 35.52 है. हालांकि यह एवरेज कहीं से भी शुभमन की प्रत‍िभा के साथ मेल करता हुआ नहीं द‍िखता है. उम्मीद है कि वो आने वाली टेस्ट सीरीज में भी अपना यह टेम्परामेंट जारी रखेंगे. 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला टेस्ट में बवाल, सरफराज-शुभमन से भिड़ा ये अंग्रेज खिलाड़ी, VIDEO

वहीं अंग्रेजों के ख‍िलाफ सीरीज से पहले  9 मार्च 2023 को गिल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आख‍िरी शतक ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ अहमदाबाद में आया था. उसके बाद उन्होंने 13, 18, 6, 10, 29 नॉट आउट, 2, 26, 36 और 10 रनों की पार‍ियां खेली थीं. यानी साफ है वो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे थे. 

गिल वनडे फॉर्मेट के शानदार ख‍िलाड़ी 

शुभमन गिल के क्रिकेट के आंकड़े देखे जाएं तो उनका बल्ला वनडे में जमकर गरजता है. गिल ने अब तक 44 वनडे में 61.37 के एवरेज और 103.46 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. गिल का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन संतोषजनक रहा, यहां उन्होंने 9 मैचों में  44.25 के एवरेज और 106.94 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए. गिल ने 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जहां गिल ने 25.76 के एवरेज और 147.57 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इसमें एक शतक शामिल है.

Advertisement

रोहित ब्रिगेड ने 112 साल बाद बनाया ये ऐत‍िहास‍िक रिकॉर्ड 

भारतीय टीम ने 7वीं बार टेस्ट में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए धर्मशाला में सीरीज जीती. भारतीय टीम ने जैसे ही धर्मशाला में 64 और पारी से मैच जीता, इसके साथ ही यह टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम क‍िया. दरअसल, यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है. वहीं घरेलू धरती पर भी भारत की यह लगातार 17वीं जीत रही. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारत की रही बादशाहत 

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला ( भारत पारी और 64 रनों से जीता) 
* धर्मशाला टेस्ट 9 मार्च को ही खत्म हो गया

Live TV

Advertisement
Advertisement