scorecardresearch
 

WC की हार आज भी नहीं भूले हैं कोहली, कीवी टीम के लिए दिया ये मैसेज

खिताब की प्रबल दावेदार रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में 18 रनों से हराया था. उसके बाद दोनों टीमें शुक्रवार से न्यूजीलैंड में शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी.

Advertisement
X
The two captains all smiles as they pose with the trophy ahead of the 5-match T20I series (BCCI)
The two captains all smiles as they pose with the trophy ahead of the 5-match T20I series (BCCI)

Advertisement

  • बदले की बात कोहली के दिमाग में नहीं
  • 'सिर्फ मैदान पर ही हम प्रतिस्पर्धी होते हैं'

पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार की कसक आज भी उन्हें है, लेकिन भारतीय कप्तान  विराट कोहली ने कहा कि पहले टी-20 मैच में शुक्रवार को बदले की बात उनके दिमाग में नहीं होगी. खिताब की प्रबल दावेदार रही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने विश्व कप सेमीफाइनल में 18 रनों से हराया था. उसके बाद दोनों टीमें शुक्रवार से यहां शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी.

कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘आप बदले के बारे में सोचना भी चाहें, तो ये इतने अच्छे लोग हैं कि आप वैसे सोच ही नहीं सकते.’ उन्होंने कहा,‘हमारी इनसे खूब छनती है और सिर्फ मैदान पर ही हम प्रतिस्पर्धी होते हैं. जैसा कि मैंने इंग्लैंड में भी कहा था कि यह ऐसी टीम है जिसने दूसरों के सामने मिसाल रखी है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैसे खेलना चाहिए.’

Advertisement

कोहली ने कहा कि वे खेल के महान दूत हैं. वे हर गेंद पर और हर मैच में अच्छा खेलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा बर्ताव कभी नहीं करते जो मर्यादा के बाहर हो.’ विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ स्कोर बराबर रहने पर बाउंड्री की गिनती के आधार पर हारने के बावजूद गरिमामय आचरण के लिए केन विलियमसन और उनकी टीम की काफी तारीफ हुई थी.

न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 खेलने जा रहे कोहली ने कहा,‘यह किसी तरह के बदले की बात नहीं है. यह अच्छा क्रिकेट खेलने वाली दो टीमों के बीच का मुकाबला है. न्यूजीलैंड को यहां हराना काफी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.’

बिजी शेड्यूल पर भड़के कोहली, कहा- अब तो सीधे स्टेडियम पर लैंडिंग करके खेलना होगा

कोहली ने कहा कि अपनी सरजमीं पर कीवी टीम प्रबल दावेदार होगी और उसके प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद उसे हल्के में लेने की गलती वे नहीं करेंगे. उन्होंने कहा ,‘उन्हें अपनी धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन हमने यहां अतीत में काफी खेला है. हर सीरीज नई शुरुआत है और न्यूजीलैंड बड़ी चुनौती है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

भारतीय कप्तान ने कहा कि विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल की दोहरी भूमिका से टीम में संतुलन आया है. उन्होंने कहा,‘राहुल हर तरह की भूमिका के लिए तैयार हैं. वह टीम के खिलाड़ी हैं और अच्छी विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. वह अच्छा खेलने को हमेशा तत्पर रहते हैं.’

Advertisement
Advertisement