scorecardresearch
 

खामोश हुई 'वॉइस ऑफ क्रिकेट', रिची बेनॉ का निधन

सुलझे हुए क्रिकेट विश्लेषण के लिए मशहूर दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिची बेनॉ नहीं रहे. 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें 'वॉयस ऑफ क्रिकेट' भी कहा जाता था.

Advertisement
X
Richie Benaud
Richie Benaud

सुलझे हुए क्रिकेट विश्लेषण के लिए मशहूर दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिची बेनॉ नहीं रहे . 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्हें 'वॉयस ऑफ क्रिकेट' भी कहा जाता था.

Advertisement

शानदार लेग स्पिनर रहे रिची ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 63 वनडे खेले जिनमें से 28 में कप्तानी की. 1964 में रिटायरमेंट लेकर वह पत्रकारिता में करियर बनाने चले गए. 2005 एशेज सीरीज में आखिरी बार बतौर कमेंटेटर उनकी आवाज सुनाई दी, लेकिन वह 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के 'चैनल नाइन' के लिए काम करते रहे. नवंबर में उनका स्किन कैंसर का इलाज चलने की खबर आई.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रिची के निधन पर ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने शेन वॉर्न और रिची के साथ लेग स्पिन पर हुई अपनी एक चर्चा याद की. सचिन ने रिची के निधन को वर्ल्ड क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान बताया है.

जानिए आधुनिक क्रिकेट के इस शानदार जानकार के बारे में 10 बातें:

1. रिची का जन्म 6 अक्टूबर 1930 को हुआ था. बचपन के दिनों में बेनॉ लेग स्पिन गेंदबाजी किया करते थे, बाद में बल्लेबाजी में भी खूब जलवा बिखेरा.

2. उन्होंने 16 साल की उम्र में क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह तभी से डॉन ब्रेडमेन को अपना रोल मॉडल मानते थे.

3. अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के विरुद्ध जनवरी 1952 में खेला. पहले टेस्ट में नाकाम रहे, मात्र 3 और 19 का स्कोर बनाया और 1 विकेट हासिल किया.

4. 1958-59 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए पहली बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी दी गई.

5. अपनी कप्तानी में बेनॉ ने 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 12 में जीत, 4 में हार 1 टाई और 11 ड्रा रहे. बेनॉ ने लगातार 3 बार अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीती .

6. आक्रामक कप्तानी के लिए मशहूर बेनॉ के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने कोई सीरीज नहीं गंवाई.

7. रिची बेनॉ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन और 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बेनॉ ने 63 टेस्ट मैचों में 2201 रन बनाए और 248 विकट झटके.

8.  फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 259 मैचों में उन्होंने 945 विकेट लिए और 11,719 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 23 शतक लगाए. टेस्ट मैचों में 200 विकेट और 2000 रन की उपलब्धि पर पहुंचने वाले वह पहले क्रिकेटर थे.

9. क्रिकेट के बाद कमेंट्री में उन्होंने खूब जलवा बिखेरा और लगभग 40 साल तक कमेंट्री करते हुए खुद को क्रिकेट की आवाज के रूप में स्थापित किया.

10. क्रिकेट में अपनी सेवाओं के लिए 1961 में ब्रिटिश सरकार में उन्हें 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर' बना दिया. वह अपने पीछे 48 वर्षीय पत्नी डाफने और पहली शादी से हुए दो बच्चे छोड़ गए हैं.

Advertisement

रिची बेनॉ की कमेंट्री के तीन मशहूर वनलाइनर
1. मॉर्निंग एवरीवन!
2. यह कन्फेक्शनरी स्टॉल में गया और फिर बाहर! 6 रन!
3. और ग्लेन मैक्ग्रा ने दो रन पर आउट कर दिया है, सेंचुरी से सिर्फ 98 रन पहले!

Advertisement
Advertisement