scorecardresearch
 

पोंटिंग ने किया गुरिंदर संधू को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने का समर्थन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तीन क्षमतावान गेंदबाजों को शामिल करने की वकालत की है जिसमें भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू भी शामिल हैं.

Advertisement
X
गुरिंदर सिंह संधू
गुरिंदर सिंह संधू

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में तीन क्षमतावान गेंदबाजों को शामिल करने की वकालत की है जिसमें भारतीय मूल के तेज गेंदबाज गुरिंदर सिंह संधू भी शामिल हैं. पोंटिंग घरेलू टूर्नामेंट में जेसन बेहरेनडोर्फ और संधू की तेजी गेंदबाजी जोड़ी की फार्म से प्रभावित हैं. पोंटिंग का मानना है कि 20 वर्षीय एशटन एगर को विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘पर्थ स्कोरचर्स के जेसन बेहरेनडोर्फ ने बिग बैश में अब तक मेरी नजर में शानदार प्रदर्शन किया है और उसका घरेलू रिकार्ड भी अच्छा है.’ दूसरी तरफ न्यू साउथ वेल्स में जन्में संधू ने 29 लिस्ट ए मैचों में 24.36 की औसत से 52 विकेट चटकाए हैं और पोंटिंग का मानना है कि छह फुट तीन इंच लंबा यह गेंदबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट में अहम भूमिका निभा सकता है. संधू के माता-पिता पंजाब से ऑस्ट्रेलिया गए थे.

पोंटिंग ने कहा, ‘और गुरिंदर सिंह संधू एक अन्य खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वनडे में वह शानदार गेंदबाज है. उसने टी20 मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है और संभवत: यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवर के मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.’

Advertisement

पोंटिंग का साथ ही मानना है कि एगर ऑस्ट्रेलिया को स्पिन विभाग में विकल्प मुहैया करा सकता है. एगर ने पिछले साल ट्रेंट ब्रिज में टेस्ट पदार्पण के दौरान 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन की पारी खेली थी और फिलिप ह्यूज के साथ वर्ल्ड रिकार्ड साझेदारी की थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं एशटन का नाम ले रहा हूं. मैंने पहले इसके बारे में अधिक बात नहीं की लेकिन मैं सोच रहा था कि वर्ल्ड कप में स्पिनर कितना अहम हो सकता है. मुझे पता है कि एगर निचले क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है और वह अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है. मुझे लगता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है तो वर्ल्ड कप वनडे टीम में अच्छी तरह फिट हो सकता है.’

दिसंबर 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पोंटिंग का मानना है कि युवा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभा सकता है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement