scorecardresearch
 

Shane Warne: शेन वॉर्न को याद करते हुए रो पड़े रिकी पोंटिंग, कही दिल छू लेने वाली बात, Video

वॉर्न के आकस्मिक निधन ने क्रिकेट जगत में सूनापन ला दिया है. वॉर्न ने 15 साल के करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने कुल 708 विकेट लिए.

Advertisement
X
Warne-Ponting (getty)
Warne-Ponting (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉर्न का शुक्रवार को हो गया था निधन
  • रिकी पोंटिंग ने साथी खिलाड़ी को किया याद

Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने पूर्व साथी शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए. शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई में इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज का निधन हो गया था. 52 वर्षीय वॉर्न के मौत के पीछे की वजह दिल का दौरा पड़ना बताया गया है.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा कि जब उन्हें अगले दिन सुबह उठने पर वार्न के निधन की खबर मिली तो वह स्तब्ध रह गए और उनके लिए यह स्वीकार करना कठिन था कि उनका पूर्व साथी और अच्छा दोस्त अब नहीं है.

पोंटिंग ने कहा, 'मैं चौंक गया था मुझे लगता है कि शायद बाकी दुनिया की तरह. मेरा मतलब है कि जब मैं आज सुबह उठा तो मुझे संदेश मिले. मैं कल रात यह जानकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए ले जाना है और फिर उस समय का सामना करना पड़ा जो उस समय बिल्कुल वास्तविक नहीं लग रहा था. अब भी शायद ऐसा नहीं लगता कि यह वास्तविक है.'

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान ने आगे स्पिन के किंग प्रशंसा की और कहा कि वह कभी भी उनसे बेहतर और अधिक प्रतिस्पर्धी गेंदबाज के साथ नहीं खेले.

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, 'मेरे करियर के आधे रास्ते में जब हम कोचिंग क्लीनिक और अन्य कुछ भी करने लगे, ऑस्ट्रेलिया का हर युवा बच्चा बोल्ड लेग स्पिनरों में से एक से अधिक बनना चाहता था.  वह सबसे महान नहीं तो खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मैंने कभी भी इससे अधिक बेहतर और प्रतिस्पर्धी गेंदबाज के साथ नहीं खेला, जिसने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति ला दी.'

 इससे पहले शनिवार को पोंटिंग ने सोशल मीडिया पर वॉर्न के लिए एक हार्दिक नोट पोस्ट किया था. पोंटिंग ने लिखा था, 'इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं अकादमी में 15 साल का था. उन्होंने मुझे मेरा उपनाम दिया. हम एक दशक से अधिक समय तक टीम के साथी रहे, सभी उतार-चढ़ाव को एक साथ झेला. मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ या उनके खिलाफ खेला हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले किंग. मेरे विचार कीथ, ब्रिजेट, जेसन, ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ हैं.'

वॉर्न के आकस्मिक निधन ने क्रिकेट जगत में सूनापन ला दिया है. दुनिया भर के लोगों ने वॉर्न के निधन पर दुख व्यक्त किया है. वॉर्न ने 15 साल के करियर में कुल 145 टेस्ट खेले, जिसमें 708 विकेट लिए. 99 के उच्चतम टेस्ट स्कोर के साथ निचले क्रम के एक उपयोगी बल्लेबाज भी थे. 

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement