scorecardresearch
 

Rishabh Pant: आईपीेएल में दिखाई देंगे ऋषभ पंत... दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही पंत की सर्जरी हुई थी. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान दिया है. पोंटिंग ने कहा है आईपीएल 2023 के दौरान ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना पसंद करेंगे.

Advertisement
X
ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग (@BCCI/IPL)
ऋषभ पंत और रिकी पोंटिंग (@BCCI/IPL)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद इलाजरत हैं. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज हुआ. फिर उन्हें बेहतर ट्रीटमेंट के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ही पंत की सर्जरी हुई थी.

Advertisement

ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 से बाहर रहना तय दिख रहा है. पंत के बाहर रहने की स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स को नया कप्तान भी खोजना होगा. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान दिया है. रिकी पोंटिंग ने कहा है कि यदि ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में खेलने के लिए फिट नहीं भी होते हैं तो भी उन्हें वह दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में देखना चाहेंगे.

क्लिक करें- रवि शास्त्री ने विराट कोहली को तीसरा वनडे नहीं खेलनेे की दी सलाह, जानें क्यों?

ऐसे खिलाड़ी पेडों पर नहीं उगते: पोंटिंग

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'आप उनकी जगह नहीं ले सकते. ऐसे प्लेयर्स पेड़ों पर नहीं उगते हैं. हमें इसे लेकर पूरी तरह देखना होगा और हम रिप्लेसमेंट को लेककर सोच रहे हैं. हमें एक विकेटकीपर-बल्लेबाज चाहिए. यदि वह खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते तो हमें दूसरे कप्तान की जरूरत पड़ेगी. अगर वह वास्तव में खेलने के लिए शारीरिक रूप से फिट नहीं है, तो भी हम उन्हें अपने डगआउट में अपने साथ देखना पसंद करेंगे.'

Advertisement

पंत एक शानदार लीडर: पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, ' वह दिल्ली कैपिटल्स के एक बेहतरीन लीडर हैं, कप्तान होने के नाते उनका जो रवैया और मुस्कान है, जिसे हम बहुत पसंद करते हैं. यदि पंत वास्तव में यात्रा करने और टीम के आसपास रहने में सक्षम है, तो मैं चाहता हूं कि वह सप्ताह के सातों दिन डगआउट में मेरे साथ बैठे. मैं बिल्कुल यह सुनिश्चित कर रहा हूं, मार्च के मध्य में हम दिल्ली में एक साथ मिलें और आगे बढ़ें. अगर वह हमारे कैम्प में रहने के लिए सक्षम हैं, तो मैं उन्हें अपने साथ रखूंगा.'

पंत को कुछ हफ्ते में मिलेगी छुट्टी!

पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. पहले पंत का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में किया गया था. उनकी वापसी के बारे में कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है और उनके काफी महीने के लिए बाहर रहने की उम्मीद है रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी जिसके बाद उनकी रिहैब प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें काफी वक्त लग सकता है.


 

Advertisement
Advertisement