केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है. रिजिजू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना को भेजे एक पत्र में मुख्य कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ियों की सराहना की है.
रिजिजू ने अपने पत्र में लिखा, 'पूरा देश आपकी टीम के प्रदर्शन से प्रभावित है. आपका जुनून, कौशल और एकजुटता पूरे मैच के दौरान सराहनीय रहती है.' खेल मंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतकर ही घर लौटेगी.
Handed over my letter of best wishes to the ICC World Cup #TeamIndia to Shri C K Khanna, acting President of @BCCI who called on me today. “A billion cheers galore as you go into play in the semi-finals, hoping that this success continues and you bring home the World Cup.” pic.twitter.com/uL4hHUpjDt
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 4, 2019
उन्होंने कहा, 'जब आप सेमीफाइनल में खेलेंगे तो करोड़ों लोग आपको सपोर्ट करेंगे और यह उम्मीद करेंगे कि आप इस प्रदर्शन को फाइनल में भी जारी रखें और वर्ल्ड कप को घर लाएं.' भारतीय टीम 7वीं बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है.
Congratulations to #TeamIndia for making into the semi-finals of the #CWC19.
Kudos to @ImRo45 for a perfect ton and @Jaspritbumrah93 for a match winning spell.
All the very best for the future games. pic.twitter.com/a9DO5s0QkE
— Amit Shah (@AmitShah) July 2, 2019
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को बांग्लादेश पर जीत की बधाई दी थी. अमित शाह ने ट्वीट कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की .