टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में ज़बरदस्त जीत मिली है. पहले बल्लेबाजी कर 179 का स्कोर बनाने वाली भारतीय टीम ने विरोधी टीम को 48 रनों के बड़े अंतर से मात दी. युवा कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में मिली टीम इंडिया की यह पहली जीत है.
पांच मैच की सीरीज़ में कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बतौर लीडर शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी. शुरुआती दो मैच में उन्हें करारी हार झेलनी पड़ी, लेकिन तीसरे मैच में बॉलर्स के शानदार प्रदर्शन ने टीम इंडिया की नैया को पार लगाया.
वैसे ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज इस सीरीज़ में अभी तक फेल ही रहे हैं, शुरुआती दो मैच में उनकी कप्तानी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इस सीरीज़ में अभी तक ऋषभ पंत 29, 5 और 6 रन ही स्कोर कर पाए हैं.
ऋषभ पंत के लिए ये जीत स्पेशल रही, क्योंकि यहां पर उनकी सेंचुरी भी हो गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया तीसरा टी-20 मैच ऋषभ पंत के अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच था. जिसमें टी-20, वनडे और टेस्ट मैच शामिल हैं.
ऋषभ पंत ने अभी तक अपने करियर में 46 टी-20, 24 वनडे और 30 टेस्ट मैच खेले हैं. सिर्फ 24 साल के ऋषभ पंत आज टीम इंडिया के कप्तान हैं, उन्होंने साल 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था जब उन्हें टी-20 टीम में मौका मिला था.
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट लेने के बाद ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के नंबर-1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें भविष्य के लीडर के तौर पर भी देखा जा रहा है. यही कारण है कि जब केएल राहुल चोट के चलते सीरीज़ से बाहर हुए, तो ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाया गया.
ऋषभ पंत का करियर-
• 46 टी-20, 723 रन
• 24 वनडे, 715 रन
• 30 टेस्ट, 1920 रन