scorecardresearch
 

ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन का मिला इनाम, ICC ने चुना महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शुरू किया है. पुरस्कार की होड़ में पंत के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल थे, जिन्हें आईसीसी ने नामित किया था. 

Advertisement
X
Rishabh Pant voted ICC Player of the Month
Rishabh Pant voted ICC Player of the Month
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंत को महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार
  • पंत की टक्कर जो रूट और पॉल स्टर्लिंग से थी
  • ऑस्ट्रेलिया में पंत ने किया था शानदार प्रदर्शन

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी के जनवरी महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी ( ICC Men’s Player of the Month for January 2021) के पुरस्कार के लिए चुन लिया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पहली बार महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार शुरू किया है. पुरस्कार की होड़ में पंत के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग शामिल थे, जिन्हें आईसीसी ने नामित किया था. 

Advertisement

इस पुरस्कार के जरिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को पूरे साल मान्यता मिलेगी. 23 साल के पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 97 रनों की पारी खेली, जिससे भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा. जबकि ब्रिस्बेन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज करते हुए ऐतिहासिक सीरीज जीती. 

प्रशंसकों को  ऑनलाइन वोटिंग के लिए आमंत्रित गया था. ऐसा हर महीने किया जाएगा. ऑनलाइन वोट के अलावा एक स्वतंत्र आईसीसी वोटिंग एकेडमी भी बनाई गई है, जिसमे खिलाड़ी, प्रसारक और पत्रकार शामिल हैं. 

हर वर्ग के लिए तीन नामांकन आईसीसी की पुरस्कार नामांकन समिति तय करती है. वोटिंग एकाडमी ई-मेल से अपने वोट देती है, जो कुल वोट का 90 प्रतिशत है. महीने के पहले दिन आईसीसी से रजिस्टर्ड प्रशंसक अपने वोट आईसीसी की वेबसाइट पर डालते हैं, जो कुल वोट का 10 प्रतिशत है. विजेता की घोषणा महीने के दूसरे सोमवार को किया गया. 

Advertisement

महिला क्रिकेटरों में दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस रेस में पाकिस्तान की डायना बेग तथा दक्षिण अफ्रीका की ही मारिजेन केप शामिल थीं. इस्माइल ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 7, जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी 7 विकेट चटकाए थे.

यह पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जताते हुए आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में 23 साल के पंत ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम की जीत में योगदान देना सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, लेकिन इस तरह की पहल युवाओं को खुद को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है.’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं टीम इंडिया के प्रत्येक सदस्य को यह पुरस्कार समर्पित करता हूं, जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमारी जीत में योगदान दिया. मैं सभी प्रशंसकों को भी धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे वोट दिया.’ 

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन 91 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. पंत के इस पुरस्कार के जीतने पर आईसीसी वोटिंग एकेडमी के सदस्य और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा, ‘पंत ने यह दोनों पारियां दबाव में और अलग तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए खेलीं. उन्होंने मैच को ड्रॉ करने और जीतने में अपनी कौशल की विविधता दिखाई. इस दौरान उन्होंने कमाल की मानसिकता दिखाई थी.’ 

Advertisement

इस वोटिंग एकेडमी में भारत से पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और अनुभवी खेल पत्रकार मोना पार्थसारथी को जगह मिली है.


 

Advertisement
Advertisement