ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बढ़त बनाए हुए है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम के प्रदर्शन के अलावा इस मैच में जिस बात की चर्चा रही वो था विकेटकीपर ऋषभ पंत का विकेट के पीछे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्लेज करना. पंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से भिड़ गए थे, इस दौरान पेन ने पंत को कहा था कि वह उनके बच्चों को खिला (Baby Sitting) सकते हैं. लेकिन पेन की पत्नी ने इस बात को सच साबित कर दिया और इसका सबूत भी पेश किया है.
टीम पेन की पत्नी बॉनी पेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें ऋषभ पंत उनके और बच्चों के साथ दिख रहे हैं. बॉनी ने स्टोरी पर हंसती हुई इमोजी के साथ कैप्शन लिखा है कि 'बेस्ट बेबीसीटर'. साफ है कि पेन की पत्नी ने मजाक में इस तस्वीर को पोस्ट किया है. ये तस्वीर एक बेहतर स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को भी दर्शाती है, क्योंकि मैदान पर खिलाड़ी भले ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हों, लेकिन बाहर वह सामान्य ही हैं.
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन के आवास पर आधिकारिक लंच के लिए पहुंची थी. जहां पर सभी खिलाड़ी मौजूद रहे, ये तस्वीर वहां की ही है.
Tim Paine to @RishabPant777 at Boxing Day Test: "You babysit? I'll take the wife to the movies one night, you'll look after the kids?"
*Challenge accepted!* 👶
(📸 Mrs Bonnie Paine) pic.twitter.com/QkMg4DCyDT
— ICC (@ICC) January 1, 2019
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. ICC ने लिखा कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का चैलेंज स्वीकार लिया है.
ऋषभ पंत और पेन के बीच आखिर क्या हुआ था..?
बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो विकेट के पीछे खड़े टिम पेन ने उन्हें स्लेज किया. पेन ने कहा, "ODI सीरीज के लिए एमएस धोनी आ गए हैं. इस लड़के (पंत) को हरिकेंस (हॉबर्ट) की टीम में शामिल करना चाहिए. उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है. इससे तुम्हारी (पंत) ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां बढ़ जाएंगी. हॉबर्ट खूबसूरत शहर है. इसे एक वॉटर फ्रंट अपार्टमेंट दिलाएंगे."
इसके बाद टिम पेन ने ऋषभ को कहा, 'क्या वह उनके बच्चे खिला सकते हैं, वह अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने जाएंगे. तो पीछे से तुम उनके बच्चों का ध्यान रख लेना.' आखिरकार टिम पेन की ये बात सच ही हो गई.
Tim Paine doing some recruiting for the @HurricanesBBL out in the middle of the 'G... 😂 #AUSvIND pic.twitter.com/6btRZA3KI7
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2018
पंत ने दिया था करारा जवाब
ऋषभ पंत ने भी टिम पेन को करारा जवाब दिया था. अगले दिन जब पंत बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने विकेट के पीछे से कहा, 'आज हमारे पास एक स्पेशल गेस्ट है. मयंक क्या तुमने कभी टेंपरेरी कप्तान के बारे में सुना है. इस कप्तान को आउट करने की जरूरत नहीं है, बस ये बकबक करने में माहिर है.'