scorecardresearch
 

Rishabh Pant Birthday Urvashi Rautela: लड़ाई भूल उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को विश किया बर्थडे, गिफ्ट में दिया फ्लाइंग किस!

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्टूबर) को 25 साल के हो गए हैं. उनके जन्म दिन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया है. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और यह तुरंत ही वायरल भी हो गया. यूजर्स ने भी उर्वशी की पोस्ट पर जमकर मजे लिए.

Advertisement
X
Rishabh Pant and Urvashi Rautela (Instagram)
Rishabh Pant and Urvashi Rautela (Instagram)

Rishabh Pant Birthday Urvashi Rautela: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्टूबर) को 25 साल के हो गए हैं. उनके जन्म दिन पर फैन्स समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी बधाई है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया.

Advertisement

मगर इन सभी के बीच पंत को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी एक अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया है. वह अपनी सभी लड़ाई और गिले-शिकवे भूल गई हैं. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और यह तुरंत ही वायरल भी हो गया. यूजर्स ने भी उर्वशी की पोस्ट पर जमकर मजे लिए.

उर्वशी को अब भी पंत का इंतजार

उर्वशी ने पोस्ट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे.' हालांकि उर्वशी ने अपनी पोस्ट में कहीं भी ऋषभ पंत के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन हालिया कुछ दिनों में उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए फैन्स भी यही मान रहे हैं कि यह पोस्ट पंत के लिए ही की गई है. यूजर्स ने कमेंट्स में भी यह जिक्र किया है.

वीडियो में भी उर्वशी एकदम रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वह वीडियो में किसी का इंतजार करती हुई एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. बीच में उन्होंने बतौर गिफ्ट एक फ्लाइंग किस भी दिया. वीडियो देखकर लगता है कि उर्वशी अब भी ऋषभ पंत के अपने जीवन में आने का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement

यूजर्स ने इस तरह किए कमेंट्स

उर्वशी की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'भाभी ऋषभ भैया का बर्थडे.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मिस्टर RP17. समझ रहे हो ना.' यहां यूजर आरपी का मतलब ऋषभ पंत ही कहना चाह रहा है. हाल ही में उर्वशी का एक इंटरव्यू भी वायरल हुआ था, जिसमें वह भी 'मिस्टर RP' का जिक्र करते हुए एक वाकया सुनाती हैं.

कैसे शुरू हुई ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच जंग?

दरअसल, उर्वशी रौतेला के एक इंटरव्यू के बाद से ही दोनों के बीच कोल्ड वार शुरू हुई थी. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि एक बार किसी शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटों तक इंतजार किया था. उर्वशी की वीडियो वायरल होने के बाद पंत ने उनपर तंज कसते हुए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी.

ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था- पीछा छोड़ दो बहन. हालांकि, इंस्टा स्टोरी को पोस्ट करने के कुछ देर बाद ऋषभ ने इसे डिलीट भी कर दिया था.

उर्वशी मैच देखने के लिए दुबई पहुंची थीं

ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर उर्वशी भी चुप नहीं रही थीं. उन्होंने क्रिकेटर को उन्हीं के अंदाज में एक पोस्ट शेयर करके जवाब दिया था. एक्ट्रेस ने ऋषभ पंत को छोटू भैया बोलकर बदला लिया था. लेकिन अब उर्वशी ने ऋषभ पंत से माफी मांग ली है. अब देखते हैं कि उर्वशी रौतेला की माफी पर ऋषभ पंत कैसे रिएक्ट करते हैं. क्या दोनों की बीच की दूरियां मिट पाएंगी. ये तो आने वाला समय ही बताएगा.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में 28 अगस्त को जब भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ था, तब भी उर्वशी रौतेला मैच देखने के लिए पहुंची थीं. उस मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं किया गया था, ऐसे में फैन्स ने मज़ाक उड़ाया था कि उर्वशी ग्राउंड में हैं, इसलिए ऐसा हुआ. इस बार ऋषभ प्लेइंग-11 में आए तो बल्ले से फेल हो गए और भारत मैच भी हार गया.

 

Advertisement
Advertisement