कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के देहरादून में इलाज जारी है. मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा है, क्रिकेट फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इस बीच ऋषभ पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसको लेकर भी बहस चल रही है. क्योंकि अभी तक अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं, साथ ही राज्य सरकार और NHAI के बयानों में अंतर भी दिख रहा है.
एक्सीडेंट के बाद सबसे पहला बयान ऋषभ पंत का ही आया था, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि नींद की झपकी आने की वजह से उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया था. हालांकि, बाद में डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर गड्ढा आ गया था, जिससे बचने की कोशिश में ऋषभ की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.
क्लिक करें: 'झपकी आ गई और डिवाइडर से टकराई कार...', ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर अलग-अलग बयान आए सामने
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ऋषभ पंत से अस्पताल में मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद पुष्कर सिंह धामी ने भी गड्ढा वाली थ्योरी की ही बात की थी. पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि ऋषभ पंत ने बातचीत में बताया है कि सड़क पर कोई गड्ढा जैसी चीज़ आ गई थी, जिससे बचाव के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी.
ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं, जहां हाइवे पर गड्ढे भरे जा रहे थे और तोड़फोड़ को ठीक किया जा रहा था. हालांकि, गड्ढों की इस थ्योरी से अलग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का बयान भी आया है, जिसमें गड्ढों की बात को नकारा है.
क्लिक करें: कैसे हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट? विवाद के बीच सीएम धामी ने दिया बड़ा बयान
आजतक से बातचीत में NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीएस गुसाईं ने बताया कि हाईवे पर रजवाहा (नहर) की वजह से अक्सर पानी आ जाता है, इस सड़क पर गड्ढे नहीं हैं लेकिन पैच वर्क होते रहते हैं क्योंकि नहर के पानी की वजह से हाईवे की रोड खराब होती है.
NHAI अधिकारी ने बताया कि हमने कोई गड्ढे नहीं भरे हैं, लेकिन जो हाईवे पर डैमेज हुआ उसे ठीक किया है. यह क्षेत्र सड़क सुरक्षा के हिसाब से ठीक नहीं है क्योंकि आगे रजवाहा की वजह से सड़क पतली हो जाती है. सिंचाई विभाग के सामने लगातार इस बात को उठाया गया है.
ऋषभ पंत का इलाज अभी भी जारी
30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था, जब वह दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. सुबह-सुबह यह हादसा हुआ था, जिसमें ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हुए. ऋषभ की कलाई, कमर, घुटने और सिर पर चोट आई है, उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी ऋषभ पंत पर नज़र बनाए हुए हैं और कुछ रिपोर्ट्स का रिजल्ट आने के बाद उन्हें शिफ्ट करने का फैसला हो सकता है. माना जा रहा है कि इस चोट की वजह से ऋषभ पंत करीब 6 महीन के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हो सकते हैं.