टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी और वह किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे. हादसे के बाद पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के ICU में एडमिट हैं.
ऋषभ पंत की कार किस वजह से हादसे का शिकार हुई यह पूरी तरह से साफ नहीं है. पुलिस का मानना है कि ऋषभ पंत को झपकी आ गई थी जिसके चलते एक्सीडेंट हुआ. वहीं दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DCCA) के मुताबिक ऋषभ पंत कार को गड्ढों से बचाने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए.
उत्तराखंड पुलिस 'झपकी' वाली थ्योरी पर कायम
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक कुमार ने कहा कि क्रिकेटर को झपकी आ गई, जिससे यह दुर्घटना हुई. हालांकि सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड पुलिस अभी भी ऋषभ को झपकी आने वाली थ्योरी पर कायम है. हालांकि फोरेंसिक टीम ने शनिवार को मौका मुआयना किया और वह जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी.
डीडीसीए ने दिया ये बयान
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के निदेशक श्याम शर्मा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि ऋषभ पंत ने उन्हें बताया कि दुर्घटना के समय वह अपनी कार को गड्ढों से बचाने की कोशिश कर रहे थे. शर्मा भारतीय स्टार क्रिकेटर को देखने आए थे, जिनका उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.
श्याम शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, 'वह स्थिर हैं और ठीक हो रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम अस्पताल के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. बीसीसीआई इस बात पर विचार करेगा कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए कहीं और स्थानांतरित किया जाना है या नहीं. पंत ने मुझे बताया कि उन्होंने गड्ढे से बचने की कोशिश की, उसी दौरान हादसा हुआ.
वहीं, DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, 'ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा. DDCA के निदेशक श्याम शर्मा ऋषभ पंत से मिलने देहरादून आए और BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है.'
पंत के परिवार की सामने आई फोटो
हादसे के बाद पूरा देश ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहा है. इसी बीच आज शाम देहरादून के मैक्स अस्पताल से जो तस्वीरें आईं, वे फैन्स को राहत देने वाली हैं. दरअसल खानपुर से विधायक और ऋषभ के पारिवारिक मित्र उमेश शर्मा जब ऋषभ पंत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने एक फोटो पोस्ट की.
इस फोटो ऋषभ पंत का पूरा परिवार (मां सरोज और बहन साक्षी) के अलावा क्रिकेटर नीतीश राणा भी दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लगता है कि ऋषभ पंत की हालत अब ठीक है और परिवारवाले भी संतुष्ट हैं. 25 साल के पंत मर्सिडीज कार खुद चलाकर अपने घर रूड़की जा रहे थे, ताकि मां को सरप्राइज दिया जा सके.
ऋषभ पंत की फैमिली में उनकी मां सरोज और बहन साक्षी पंत हैं. बहन साक्षी हादसे के समय लंदन में थीं लेकिन वह अब भारत वापस आ गई हैं.
क्या इलाज के लिए लंदन भेजा जाएगा?
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्ट शनिवार को श्याम शर्मा पंत से मिलने पहुंचे. श्याम शर्मा ने कहा कि ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा. पंत को लिगामेंट ट्रीटमेंट के लिए लंदने ले जाने के सवाल पर श्याम शर्मा ने कहा कि इसका फैसला बीसीसीआई ही करेगी.
श्याम शर्मा ने कहा, 'ऋषभ पंत को कहीं भी शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगी. ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहे हैं. बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में है.'