scorecardresearch
 

Rishabh Pant: 'खुद ब्रश करने में भी खुशी होती है', एक्सीडेंट के 2 महीने बाद ऋषभ पंत ने खुलकर की बात

स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपने कार एक्सीडेंट के दो महीने बाद खुलकर बात की है. ऋषभ ने बताया है कि अभी उनका डेली रूटीन क्या है और वापसी की उनकी कैसी तैयारी चल रही है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत का हुआ था भयंकर कार एक्सीडेंट.
ऋषभ पंत का हुआ था भयंकर कार एक्सीडेंट.

भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेल रही है और इस दौरान स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं, जिनका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड है. ऋषभ पंत ने इस बीच अपने कार एक्सीडेंट के दो महीने बाद उस वक्त की पूरी कहानी बताई है, साथ ही टीम इंडिया में वापसी की उम्मीदों के बारे में बात की है. 

Advertisement

बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 के तड़के ऋषभ पंत का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट पहुंची थी, ऋषभ पंत अब रिकवरी मोड में हैं और लगातार उनकी हालत में सुधार भी आ रहा है. 

ऋषभ पंत ने एक समाचार एजेंसी से विस्तार में बात की है, जिसमें अपने अनुभव को साझा किया है...

ऋषभ पंत ने कहा कि वह अभी बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनकी रिकवरी अच्छी चल रही है. उम्मीद है कि वह मेडिकल टीम के सपोर्ट से जल्द ही पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इतने भयंकर कार एक्सीडेंट झेलने के बाद बचकर आना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है, ऐसे में ऋषभ पंत ने कहा कि इस एक्सीडेंट के बाद मुझे जिंदगी जीने का एक नज़रिया मिल गया है. आज मैं अपने जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रहा हूं, हम बड़े सपनों को पूरा करने में जुटे हैं लेकिन जीवन की छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करना भूल जाते हैं. 

Advertisement

'छोटी खुशियां समझने लगा हूं'

ऋषभ पंत ने कहा कि एक्सीडेंट के बाद खुद ब्रश करने, धूप में बैठने की भी खुशी होती है. मेरे जीवन में इस हादसे के बाद काफी बदलाव आया है, मैं छोटी चीज़ों को समझने लगा हूं और हर मोमेंट को एन्जॉय कर रहा हूं. स्टार विकेटकीपर बोले कि मेरे लिए यह बोलना मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को कितना मिस कर रहा हूं, क्योंकि मेरा जीवन ही उसके इर्द-गिर्द रहता है. मैं उस पल का इंतज़ार नहीं कर सकता जब मैं फिर से क्रिकेट खेल रहा होउंगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़, आईपीएल 2023 को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे इतने बेहतरीन फैन्स मिले, शुभकामनाओं के लिए मैं हर किसी का शुक्रिया करता हूं. मैं फैन्स से यही कहना चाहूंगा कि आप भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करें, मैं भी जल्द वापसी की कोशिश करूंगा. 

कैसे हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट?
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए थे. वह अपनी मर्सिडीज़ कार से दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. 25 साल के ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद उसमें आग लगी थी. ऋषभ पंत खुद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले थे, उसी वक्त स्थानीय लोगों ने उन्हें पहचान लिया था और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेज दिया था. ऋषभ पंत का इलाज पहले रूड़की, फिर देहरादून और उसके बाद मुंबई में चल रहा था. बीसीसीआई ने इलाज का पूरा खर्च उठाया, साथ ही बीसीसीआई की मेडिकल यूनिट ने पूरी तरह से ऋषभ पंत की निगरानी की. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement