scorecardresearch
 

Ind vs Aus: ऋषभ पंत ने छोड़े 2 कैच, सोशल मीडिया पर फैंस ने यूं निकाला गुस्सा

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन डेब्यू मैच खेल रहे कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 62 रनों की पारी खेली. 

Advertisement
X
Rishabh Pant
Rishabh Pant
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग करते हुए 2 कैच छोड़े
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोवस्की को दिया जीवनदान
  • Twitter पर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर उठे सवाल

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पहले दिन डेब्यू मैच खेल रहे कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज विल पुकोवस्की के दो कैच टपका दिए, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने 62 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

ऋषभ पंत ने 22वें ओवर की अंतिम गेंद पर विल पुकोवस्की को रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर जीवनदान दिया. पंत ने पुकोवस्की का कैच गिरा दिया. उस समय पुकोवस्की 26 रन बनाकर खेल रहे थे. 

 

 

इसके बाद ऋषभ पंत ने मो. सिराज के फेंके गए 25वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक बार फिर पुकोवस्की को जीवनदान दिया. पंत ने फिर पुकोवस्की का कैच गिरा दिया. टी ब्रेक से पहले जब पुकोवस्की 42 पर खेल रहे थे तब वह रन आउट होने से बाल-बाल बचे थे. हालांकि टी ब्रेक के बाद पुकोवस्की को भारत के डेब्यूमैन नवदीप सैनी ने LBW आउट कर 62 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 24 और मार्नस लाबुशैन 56 रनों पर खेल रहे हैं. पुकोवस्की डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के 92वें खिलाड़ी बन गए थे.

Advertisement

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर ही डेविड वॉर्नर (5) का विकेट गिरा दिया था. वॉर्नर का विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया था. इसके बाद पुकोवस्की को नवदीप सैनी ने LBW आउट कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement