Rishabh Pant, IND vs ENG Series: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली. रविवार (17 जुलाई) को मैनेचेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे पंत ने शतक, तो पंड्या ने फिफ्टी जमाई. इसके बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट से मैच जीत लिया.
टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी. हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. जबकि शतकवीर ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. एक समय टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 38 रन पर तीन और 72 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया था.
पंत-पंड्या के बीच 133 रनों की पार्टनरशिप
ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए ऋषभ पंत ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा और हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई. पंत ने 113 बॉल पर नाबाद 125 रनों की पारी खेली.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए पंत ने जीत के बाद अपनी रणनीति के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि वह मुश्किल हालात से टीम को निकालने के लिए एक समय पर एक ही बॉल पर ध्यान दे रहे थे.
Sealed with a 𝐑𝐞𝐯𝐞𝐫𝐬𝐞 𝐒𝐰𝐞𝐞𝐩 🤌🏼
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 17, 2022
An #RP17 masterclass ended in the most RP17 way possible as #TeamIndia ended the England tour with another trophy 🏆🤩#ENGvIND #SonySportsNetwork #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/hZ3EH5afam
'इंग्लैंड में खेलना बेहद पसंद रहा है'
ऋषभ पंत ने मैच के बाद कहा, 'उम्मीद है कि मैं अपना यह पहला शतक जीवनभर याद रखूंगा. जब मैं बैटिंग के लिए आया, तो मैं एक समय पर एक ही बॉल पर फोकस कर रहा था. जब आपकी टीम दबाव में हो और आप इस तरह की बैटिंग करें...तो यह वैसा ही जैसा मैं करने की इच्छा रखता हूं.'
पंत ने कहा, 'मैं हमेशा ही इंग्लैंड में खेलना पसंद करता हूं. इसी दौरान में यहां मौसम को भी एंजॉय करता हूं. आप जैसे-जैसे खेलते हैं, आपका अनुभव बढ़ता जाता है. यहां बैटिंग के लिए अच्छी पिच थी, जबकि गेंदबाजों ने भी शानदार काम किया है.'
एक ओवर में जड़ा लगातार 5 चौके ...
बता दें कि टीम इंडिया को आखिर में जीत के लिए 54 बॉल पर 24 रनों की जरूरत थी. उस समय 42वां ओवर लेकर आए डेविड बिली की ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ धुलाई कर दी. पंत ने इसी ओवर में लगातार 5 चौके जड़ दिए. इसके बाद एक सिंगल लेकर ओवर में कुल 21 रन बनाए मैच लगभग यहीं खत्म कर दिया. फिर 43वां ओवर जो रूट लेकर आए, जिसकी पहली बॉल पर चौका लगाकर पंत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.