Rishabh Pant Health Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. इसके बाद वह अपनी कार से रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर की सुबह रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया एरिया में पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था.
पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी. पंत का इस समय देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में चोट आई है.
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंत के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल ने खास मैसेज दिया. सभी ने ऋषभ पंत को फाइटर बताते हुए उनके जल्द ठीक होकर दमदार वापसी करने की उम्मीद जताई है.
द्रविड़ ने दमदार वापसी की उम्मीद जताई
बीसीसीआई ने जो वीडियो मैसेज शेयर किया, उसमें द्रविड़ ने कहा, 'ऋषभ, उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक होकर लौटेंगे. मुझे पिछले एक साल में आपकी भारतीय टेस्ट इतिहास की कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिली हैं. जब भी टीम मुश्किल हालात में फंसी है, तब आपका ऐसा कैरेक्टर रहा है कि आपने उसे उस कठिन परिस्थिति से निकाला है. मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे, जैसे की पहले कई बार की है. '
💬 💬 You are a fighter. Get well soon 🤗 #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery 👍 👍 pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
हार्दिक पंड्या का पंत को खास मैसेज
श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम के कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या ने कहा, 'हाय ऋषभ, आपके जल्द ही ठीक होने की कामना करता हूं. मैं जानता हूं कि आप एक फाइटर हैं और चीजें वैसी नहीं हैं, जैसा की आप चाहते हैं, लेकिन जीवन तो जीवन होता है. आप सारे दरवाजे (मुश्किल हालात) तोड़ देंगे और हमेशा की तरह शानदार वापसी करेंगे. पूरी टीम और देश आपके साथ है.'
इन स्टार प्लेयर्स ने भी दिया स्पेशल मैसेज
इसी वीडियो में स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी ऋषभ पंत के लिए मैसेज दिया. सभी ने पंत के जल्द ठीक होकर वापसी करने की दुआएं की हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि ऋषभ पंत आप जल्दी ठीक होकर वापसी करो. साथ में चौके-छक्के मारेंगे. अपने मैसेज में सूर्या, ईशान और गिल ने भी पंत को फाइटर कहा.