भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत आज (30 दिसंबर) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई. पंत किसी तरह कार से निकल पाने में कामयाब रहे. ऋषभ पंत को इस हादसे में सिर, पीठ और पैरों में चोट आईं और वह फिलहाल देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. अब पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
पंत की एमआरआई रिपोर्ट सामान्य
अपडेट के मुताबिक 25 साल के ऋषभ पंत आईसीयू में हैं लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है. मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ऋषभ की सेहत के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. हॉस्पिटल के मुताबिक ऋषभ का इलाज अच्छा चल रहा है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का फिलहाल कोई सवाल नहीं है. ऋषभ की मां भी यहां हैं और वह इलाज से संतुष्ट है. दिल्ली का मैक्स हेड ऑफिस पंत की मां, डॉक्टरों और बीसीसीआई के संपर्क में है. पंत की एमआरआई रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत के परिवार को फोन किया और कार दुर्घटना के बाद इस स्टार क्रिकेटर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
The Honorable Prime Minister of India Shri @narendramodi ji called up Rishabh Pant's family and inquired about his health following his car accident this morning. We thank the Prime Minister for this gesture and his soothing words of assurance.
— BCCI (@BCCI) December 30, 2022
बीसीसीआई की हैं पैनी नजरें
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'ऋषभ पंत की हालत स्थिर हैं और हमें उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर कड़ी नजरें बनाए हुए हैं. हम डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में हैं. फिलहाल हमें नहीं लगता कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करने की जरूरत है. उनकी प्रगति देखेंगे और डॉक्टर कोई भी निर्णय लेने से पहले सलाह देंगे.'
क्लिक करें- शिखर धवन की कही बात मान लेते ऋषभ पंत... तो नहीं हो पाता ऐसा हादसा! Video
डॉक्टर सुशील नागर ने बताया, 'जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की. वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे. उनके सिर में चोट लगी है लेकिन मैने टांके नहीं लगाएं. मैंने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके. एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है.'
पंत के शरीर में आग से जलने के जख्म नहीं
डॉक्टर नागर ने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वह आग से जलने की चोट नहीं है. डॉक्टर नागर ने कहा, 'चोट इसलिए लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की के सहारे बाहर निकले. पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है. मैक्स अस्पताल, देहरादून के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आशीष याग्निक ने कहा कि हड्डी के विशेषज्ञों और प्लास्टिक सर्जन की टीम पंत को देख रही है.'
क्लिक करें- 'मैं ऋषभ पंत हूं' ...जब खून से लथपथ, लंगड़ाते क्रिकेटर ने बस ड्राइवर से कहा, ऐसे बची जान
पंत का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. वहीं टी20 और वनडे इंटरनेशनल में वह संघर्ष करते हुए दिखे हैं. पंने अबतक 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. इस दौरान टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 30 मैचों में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. पंत के नाम पर 33 टेस्ट मैचों में 43.67 के एवरेज से 2271 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे.