scorecardresearch
 

Rishabh Pant Health Update: पहले एयर एम्बुलेंस, फिर ग्रीन कॉरिडोर...ऐसे देहरादून से मुंबई शिफ्ट हुए ऋषभ पंत, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. बीसीसीआई के फैसले के बाद ऋषभ को यहां लाया गया. उन्हें बुधवार को एयर एम्बुलेंस के जरिए शिफ्ट किया गया है.

Advertisement
X
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया
ऋषभ पंत को मुंबई शिफ्ट किया गया

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट के बाद इलाज जारी है और बीसीसीआई के फैसले के बाद उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. 4 जनवरी (बुधवार) को ऋषभ पंत को शिफ्ट किया गया, यहां स्टार क्रिकेटर बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही रहेंगे और आगे का इलाज किया जाएगा. 

Advertisement

ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने के लिए बीसीसीआई ने बड़ी तैयारी की. पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा यह जानकारी दी गई कि बीसीसीआई ने ऋषभ को मुंबई शिफ्ट करने का फैसला लिया है और अब आगे का इलाज पूरी तरह से बोर्ड की निगरानी में ही किया जाएगा. 

ऋषभ पंत को शिफ्ट करने के लिए स्पेशल एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया. अभी तक देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ का इलाज चल रहा था, लेकिन अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में शिफ्ट किया गया है. ऋषभ को एयर एम्बुलेंस के जरिए ही देहरादून से मुंबई लाया गया. 

क्लिक करें: 'वो तो फाइटर है...', फैन ने ऋषभ पंत पर पूछा सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

यहां एयरपोर्ट से अस्पताल तक के लिए ऋषभ पंत के लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था किया गया. ऋषभ पंत बुधवार देर शाम को अस्पताल पहुंचे और अब आगे का इलाज यहां पर ही चलेगा. मुंबई में कुछ दिन रखे जाने के बाद ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए अमेरिका या इंग्लैंड भी भेजा जा सकता है. 

Advertisement
Photo: Getty

ऋषभ को लेकर बीसीसीआई ने दिया था ये बयान
बीसीसीआई द्वारा ऋषभ पंत को लेकर जो बयान जारी किया गया उसमें बताया गया है कि 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा. 

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी. शाह ने कहा कि बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा.

क्लिक करें: ऋषभ पंत के लिए 'देवदूत' बने ये दो लोग... अब अस्पताल में मिलने पहुंचे, पंत की ताजा तस्वीर

घर जाते वक्त हुए थे चोटिल

बता दें कि 25 साल के पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रूड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी. अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है.

Advertisement

हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है. उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी. हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा, पंत अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे. 
 

 

Advertisement
Advertisement