Rishabh Pant, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की. कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर ऋषभ पंत ने विकेट को संभाला और धुआंधार 85 रन बना डाले. पंत शतक से जरूर चूके, लेकिन इस एक पारी से वह कई रिकॉर्ड भी बना गए.
ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 85 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने अपनी पारी में 71 बॉल खेलीं, इस दौरान उन्होंने 10 चौके मारे और दो छक्के भी जड़े. ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 119 से ज्यादा का रहा. ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी की.
ऋषभ पंत ने तोड़ा कोच द्रविड़ का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत का वनडे क्रिकेट में ये सर्वाधिक स्कोर है, वह भले ही शतक ना पूरा कर पाए हो लेकिन उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड बना लिया है. ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका में भारत की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. खास बात ये भी है कि ऋषभ पंत ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो अभी टीम इंडिया का हेड कोच हैं.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 21, 2022
A fine half-century for @RishabhPant17 off 43 deliveries. This is his 4th in ODIs.
Live - https://t.co/CYEfu9VBB1 #SAvIND pic.twitter.com/PLcYMJv0mC
SA (ODI) में किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे ज्यादा रन
• 85 रन- ऋषभ पंत बनाम SA, पार्ल 2022
• 77 रन- राहुल द्रविड़ बनाम SA, डरबन 2001
• 65 रन- एमएस धोनी बनाम SA, जोहानिसबर्ग 2013
• 62 रन- राहुल द्रविड़ बनाम इंग्लैंड, डरबन 2003
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि केपटाउन टेस्ट में ऋषभ पंत ने जो शानदार शतक जड़ा था, वह भी किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा साउथ अफ्रीका में जड़ी पहली सेन्चुरी थी.
गौरतलब है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में तो खुद को स्थापित कर चुके हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में अभी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. हालांकि, इस पारी में ऋषभ पंत अपने पूरे रंग में दिखाई दिए. ऋषभ ने अभी तक 20 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 630 रन ही हैं.