scorecardresearch
 

Rishabh Pant T20 World Cup: ऐसे फ्री ले सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो

इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. फैन्स इस बार वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट फ्री में हासिल कर सकते हैं. साथ ही फैन्स को फ्लाइट के टिकट भी मिलेंगे. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा...

Advertisement
X
Rishabh Pant (File Photo)
Rishabh Pant (File Photo)

Rishabh Pant T20 World Cup: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज गया है. सभी टीमों ने इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. इसके लिए मेजबान कंगारू टीम ने तो अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है. 

Advertisement

इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. फैन्स इस टूर्नामेंट का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने भी वीडियो मैसेज शेयर कर जानकारी दी

क्रिकेट फैन्स मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भी बेताब रहेंगे. टूर्नामेंट्स के फाइनल समेत बाकी मुकाबलों के टिकट्स के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है. मगर इसी बीच फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. 

मेलबर्न क्रिकेट मैनेटमेंट ने अपने फैन्स को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए फ्री टिकट्स जीतने का मौका दिया है. इसका एक वीडियो मैसेज भारतीय स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने भी शेयर किया है. पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज के साथ पोस्ट में भी फ्री टिकट्स जीतने की जानकारी दी है. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

फ्री टिकट्स के लिए फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा

मेलबर्न क्रिकेट मैनेटमेंट ने फ्री टिकट्स के लिए अपनी वेबसाइट पर एक फॉर्म जारी किया है. इसमें कुछ सवालों के देने होंगे. साथ ही अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी. फॉर्म सब्मिट करने के बाद आप फ्री टिकट जीत सकते हैं. यह सेलेक्शन प्रक्रिया पर आधारित है.

इतना ही नहीं, मेलबर्न क्रिकेट मैनेटमेंट ने फैन्स के लिए फाइनल मैच के टिकट्स के साथ फ्लाइट टिकट्स की व्यवस्था भी की है. यानी फैन्स को अब फ्लाइट टिकट्स की टेंशन भी नहीं करनी होगी. हालांकि, बाकी अधिक और फ्री टिकट्स के लिए आपको इस लिंक visitmelbourne.com पर जाना होगा.

 

Advertisement
Advertisement