scorecardresearch
 

ऋषभ पंत ने उधेड़े हैदराबादी गेंदबाज, भुवनेश्वर ने बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने डेथ ओवर्स में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी नही बख्शा.

Advertisement
X
ऋषभ पंत (BCCI)
ऋषभ पंत (BCCI)

Advertisement

आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत के नाबाद 128 रन की मदद से दिल्ली डेयरडेविल्स ने करो या मरो के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 187 रन बनाए.

पंत ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंद में 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए जो इस सीजन में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. उन्होंने 19वें ओवर की पहली गेंद पर सिद्धार्थ कौल को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.

यह आईपीएल का चौथा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है. आईपीएल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. जिन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ साल 2013 में 175 रन बनाए थे. वहीं आईपीएल में यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

Advertisement

IPL में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

128* ऋषभ पंत विरुद्ध हैदराबाद , साल 2018

127  मुरली विजय विरुद्ध राजस्थान , साल 2010

122 वीरेंद्र सहवाग  विरुद्ध चेन्नई, साल 2014

आईपीएल के इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहे सनराइजर्स के सारे गेंदबाजों की आज पंत ने जमकर बखिया उधेड़ी. भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे पंत ने आज मैदान के चारों ओर जमकर शॉटस खेले. भुवनेश्वर ने चार ओवर में 51 और सिद्धार्थ कौल ने 48 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिली.

ऋषभ पंत ने डेथ ओवर्स में दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी नही बख्शा. भुवनेश्वर के आखिरी ओवर में पंत ने तीन छक्के और दो चौके समेत 26 रन ठोक डाले. हैदराबाद के शानदार गेंदबाजों में शुमार राशिद खान एक भी विकेट नहीं ले पाए.

ऋषभ पंत के रन

विरुद्ध राशिद खान: 27 रन 13 गेंदों में

विरुद्ध भुवनेश्वर: 43 रन 11 गेंदों में

यह दूसरा मौका है जब भुवनेश्वर कुमार ने किसी आईपीएल मैच में 50 या उससे ज्यादा रन दिए हैं. इससे पहले साल 2016 में भुवनेश्वर कुमार ने 50 से ज्यादा रन दिए थे.

4-0-55-2 विरुद्ध आरसीबी , 2016 (सरफराज खान ने 5 गेंदों में 22 रन बनाए)

Advertisement

4-0-51-1 विरुद्ध दिल्ली , 2018 (ऋषभ पंत ने 5 गेंदों में 26 रन बनाए)

ऋषभ पंत आईपीएल में शतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उनसे आगे केवल मनीष पांडे हैं, जिन्होंने साल 2009 में 19 साल की उम्र में आईपीएल शतक जड़ा था. 

आईपीएल में शतक जड़ने वाले युवा बल्लेबाज

19 साल 253 दिन, मनीष पांडे विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स, 2009

20 साल 218 दिन, ऋषभ पंत विरुद्ध सनराइजर्स हैदराबाद , 2018 *

इसी के साथ पंत ने आईपीएल में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. पंत ने सीजन 11 में इस शतक के साथ अभी तक खेले गए 11 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है. इसी सीजन में उनका औसत 52.10 और स्ट्राइक रेट 179.65 का रहा है.

पंत 2016 से आईपीएल में खेल रहे हैं. इन तीन सीजनों में पंत ने कुल 35 मैच खेले हैं और 33.90 की औसत से 1085 रन बनाए जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement