scorecardresearch
 

IND vs WI ODI Series: ऋषभ पंत की मस्ती, कैप्टन रोहित को मारी 'लात', देखें वायरल वीडियो

इस बार ऋषभ पंत ने कुछ ज्यादा ही मस्ती कर दी. इस दौरान पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को भी लात मार दी. ऋषभ पंत की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है...

Advertisement
X
Rishabh pant and Rohit sharma (File Photo)
Rishabh pant and Rohit sharma (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज
  • तीसरे मैच में ऋषभ पंत मस्ती करते दिखे

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में शुक्रवार (11 फरवरी) को हुआ. मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मस्ती के मूड में नजर आए. यह पहली बार नहीं है, जब पंत मस्ती के मूड में दिखे. इससे पहले भी यह विकेटकीपर कई बार ग्राउंड पर मस्ती करता दिखा है.

Advertisement

इस बार ऋषभ पंत ने कुछ ज्यादा ही मस्ती कर दी. इस दौरान पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को भी 'लात' मार दी. ऋषभ पंत की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि पंत मस्ती में एक्सरसाइज के दौरान रोहित को 'लात' मारते दिख रहे हैं.

रोहित आवाज देकर पंत को रोकते

21 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि वनडे से पहले ग्राउंड में टीम इंडिया के प्लेयर वॉर्मअप करते दिख रहे हैं. इसी दौरान रोहित शर्मा चलते हुए आते हैं. जबकि सामने से ऋषभ पंत पैरों से वॉर्मअप करते हुए आते हैं. इसी दौरान रोहित के नजदीक आकर पंत पैर मारते हैं, तभी रोहित पीछे हटकर बच जाते हैं. रोहित आवाज देकर पंत को रोकते हैं. पंत नजदीक आकर कुछ बात करते हैं और हंसने लगते हैं. फिर पलटकर वापस वॉर्मअप करने लगते हैं.

Advertisement

रोहित को चोटिल कर कप्तान बनना चाहते हैं पंत!

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा कि यह एक बच्चा है. दूसरे यूजर ने कहा कि यह बच्चा बहुत ज्यादा शरारती है. एक अन्य यूजर ने कहा- ऋषभ पंत ने सोचा कि रोहित को इंजर्ड कर देता हूं. केएल राहुल वैसे भी नहीं खेल रहा, तो मैं कप्तान बन जाऊंगा.

ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. मैच में ऋषभ पंत ने मुश्किल हालात में 54 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेली और टीम को संभाला. पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की. इसके बदौलत भारतीय टीम 265 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement