टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में शुक्रवार (11 फरवरी) को हुआ. मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मस्ती के मूड में नजर आए. यह पहली बार नहीं है, जब पंत मस्ती के मूड में दिखे. इससे पहले भी यह विकेटकीपर कई बार ग्राउंड पर मस्ती करता दिखा है.
इस बार ऋषभ पंत ने कुछ ज्यादा ही मस्ती कर दी. इस दौरान पंत ने कप्तान रोहित शर्मा को भी 'लात' मार दी. ऋषभ पंत की मस्ती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि पंत मस्ती में एक्सरसाइज के दौरान रोहित को 'लात' मारते दिख रहे हैं.
रोहित आवाज देकर पंत को रोकते
21 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि वनडे से पहले ग्राउंड में टीम इंडिया के प्लेयर वॉर्मअप करते दिख रहे हैं. इसी दौरान रोहित शर्मा चलते हुए आते हैं. जबकि सामने से ऋषभ पंत पैरों से वॉर्मअप करते हुए आते हैं. इसी दौरान रोहित के नजदीक आकर पंत पैर मारते हैं, तभी रोहित पीछे हटकर बच जाते हैं. रोहित आवाज देकर पंत को रोकते हैं. पंत नजदीक आकर कुछ बात करते हैं और हंसने लगते हैं. फिर पलटकर वापस वॉर्मअप करने लगते हैं.
he's a kid pic.twitter.com/oQ4AwkZtAO
— riya (@reaadubey) February 11, 2022
रोहित को चोटिल कर कप्तान बनना चाहते हैं पंत!
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा कि यह एक बच्चा है. दूसरे यूजर ने कहा कि यह बच्चा बहुत ज्यादा शरारती है. एक अन्य यूजर ने कहा- ऋषभ पंत ने सोचा कि रोहित को इंजर्ड कर देता हूं. केएल राहुल वैसे भी नहीं खेल रहा, तो मैं कप्तान बन जाऊंगा.
Kid shararti hai ..
— kawaljeet singh Bacher (@VickySi75961809) February 11, 2022
Bahut zada 🙌✌🥳🥳🤣
Pant be like 'rohit ko injured kar deta hun, rahul waise bhi nhi khel raha toh captain main ban jaaunga'.
— Ayush♎ (@ayushthetic_) February 11, 2022
ऋषभ पंत ने खेली शानदार पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. मैच में ऋषभ पंत ने मुश्किल हालात में 54 बॉल पर 56 रन की शानदार पारी खेली और टीम को संभाला. पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशिप की. इसके बदौलत भारतीय टीम 265 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.