IND vs SA, 2nd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला. पंत ने चौथे नंबर पर उतरते हुए 71 गेंदों पर ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेल दी. पंत की पारी में 10 चौके एवं दो आसमानी छक्के शामिल रहे. पंत की पारी का ही नतीजा था कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दे पाई.
हालांकि बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मुकाबले में एक बड़ी गलती कर बैठे और उन्होंने क्विंटन डिकॉक की आसान स्टंपिंग छोड़ दी. यह वाकया पारी के आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर हुआ. उस ओवर की दूसरी गेंद को अश्विन ने धीमा डाला, जिसपर डिकॉक ने क्रीज से बाहर निकलकर तूफानी शॉट खेलने का प्रयास किया.
डिकॉक पूरी तरह गच्चा खा गए, ऐसे में विकेटकीपर पंत के पास स्टंपिंग का आसान सा मौका था. लेकिन वह मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे.
पंत ने जब डिकॉक की स्टंपिंग छोड़ी, उस वक्त वह 32 रनों पर खेल रहे थे. इसके बाद डिकॉक ने जले पर नमक छिड़कते हुए अगली गेंद को डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रनोंं के लिए भेज दिया. डिकॉक की यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. डिकॉक ताबड़तोड़ 78 रन बनाकर आउट हुए.
केएल राहुल का अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही. केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. धवन ने 29 और केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए. बाद में ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन की अहम पारियों के दम पर भारतीय टीम छह विकेट पर 287 रन बनाने में कामयाब रही.