
Rishabh Pant On Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया की पहले बैटिंग है, खास बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ इस मैच में ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे, इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. लेकिन मैच से पहले ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की खिंचाई भी की.
स्टार स्पोर्ट्स पर ऋषभ पंत का एक कैंडिड इंटरव्यू दिखाया गया, जिसमें ऋषभ पंत अपनी टीम के साथियों को लेकर कुछ सवालों के जवाब दे रहे थे. इसी दौरान जब उनसे पूछा गया कि टीम में किसका कमरा सबसे गंदा रहता है, तब पंत ने कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया.
ऋषभ पंत ने एक खुलासा करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने फैला कमरा दिखाते हुए कहा था कि ये ऋषभ पंत का रूम है. लेकिन वो मेरा नहीं, रोहित भैया का ही रूम था और बदनाम मैं हो गया था.
ऋषभ पंत ने इस इंटरव्यू में और भी मज़ेदार जवाब दिए. जब उनसे पूछा गया कि टीम में कौन सबसे बेहतर गाता है, तब उन्होंने कहा कि सारे ही खराब गाते हैं, मेरे हिसाब से. इसके अलावा ऋषभ पंत ने बताया कि उनका टीम में सबसे बेहतरीन पार्टनर कौन है, जिसमें उन्होंने अक्षर पटेल का नाम लिया.
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने पिछले एक-दो साल में टीम में अपनी जगह को पक्का किया है और अब वह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के पहले विकेटकीपर हैं. टेस्ट में उन्होंने कई कमाल की पारियां खेली हैं, जबकि टी-20, वनडे में भी वह लगातार अपनी जगह को स्थापित कर रहे हैं.