scorecardresearch
 

Ind Vs Wi, 2nd ODI Rishabh Pant: सुनील गावस्कर को रास नहीं आया पंत को ओपनिंग पर भेजना, बताया कहां कराएं बैटिंग

विकेटकीपर ऋषभ पंत बुधवार को जब ओपनिंग करने उतरे तो ये हर किसी के लिए हैरान करने वाला था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के इस फैसले पर कमेंट किया है.

Advertisement
X
Sunil Gavaskar, Rishabh Pant (File Pic)
Sunil Gavaskar, Rishabh Pant (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे मैच में ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत
  • सुनील गावस्कर ने फैसले पर दी प्रतिक्रिया

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच बुधवार को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 237 रन ही बनाए. भारत की बल्लेबाजी नाकाम साबित हुई और इसी मैच में एक नया प्रयोग भी किया गया. रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए, हर कोई इस फैसले से हैरान दिखा. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को टीम इंडिया का ये फैसला रास नहीं आया.

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि ऋषभ पंत को नंबर 5 या 6 पर ही बल्लेबाजी करवाना ठीक फैसला होगा, क्योंकि वह मैच को फिनिश कर पाएंगे. उस वक्त ऐसी स्थिति होती है जो उनके मुताबिक है, जहां वह अपने अनुसार गेम खेल सकते हैं. 

Advertisement

क्लिक करें: ऋषभ पंत बने ओपनर तो हैरान रह गए फैन्स, ट्विटर पर आए मजेदार रिएक्शन 

गावस्कर ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया शुरुआत में तेजी से रन नहीं बना पाई है, ऐसे में आप चाहेंगे कि शुरू में जो पाबंदी होती है, उनका फायदा उठाया जा सके. ये सिर्फ एक प्रयोग है, अगर यह काम करता है तो टीम इंडिया इसी कड़ी में आगे बढ़ सकती है. 

मैनेजमेंट ने दिया पंत को संदेश!

सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि ये टीम मैनेजमेंट का एक तरीका हो सकता है, जिससे ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी डाली जा सके. संदेश साफ है कि टीम ऋषभ पंत से रनों की उम्मीद करती है. पूर्व क्रिकेटर बोले कि केएल राहुल ही ओपनिंग के लिए सही च्वाइस हैं, अगर शिखर धवन टीम में नहीं हैं. ताकि सूर्यकुमार यादव चार नंबर और उसके बाद ऋषभ पंत आ सकें. 

आपको बता दें कि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत ने ओपनिंग की. हालांकि, इस बार दोनों की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई. रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ऋषभ पंत 18 रन ही बना पाए. 

Advertisement

दरअसल, टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन का चयन किया था, लेकिन मैच से पहले उन्हें कोरोना हो गया. ऐसे में वह दो वनडे मैच नहीं खेल पाए. इसी वजह से टीम इंडिया ने पहले मैच में ईशान किशन से ओपनिंग करवाई, दूसरे मैच में केएल राहुल लौटे लेकिन उनसे ओपनिंग नहीं करवाई गई.

 

Advertisement
Advertisement