टीम इंडिया शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेल रही है. सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया ने इस मैच में चार बदलाव किए. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तब हुई जब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए विकेटकीपर ऋषभ पंत आए.
विराट कोहली की टीम में वापसी के साथ हर किसी को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ वही ओपनिंग करने आएंगे. लेकिन जब भारत की बैटिंग शुरू हुई, हर कोई हैरान रह गया. ना सिर्फ कमेंटेटर्स बल्कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स का भी हैरानी वाली रिएक्शन आया.
टी-20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत ने पहली बार ओपनिंग की है, लंबे वक्त से कई पूर्व क्रिकेटर और फैन्स मांग कर रहे थे कि ऋषभ पंत से ओपनिंग करवानी चाहिए. ताकि टीम इंडिया को शुरुआत से ही ताबड़तोड़ शुरुआत मिल सके. अपनी इस पारी में ऋषभ ने 15 बॉल पर 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था.
अब जब दूसरे टी-20 मे इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे तो फैन्स मज़ेदार कमेंट करने लगे. किसी ने ट्वीट कर लिखा कि बर्मिंघम में भूकंप आ गया है, क्योंकि ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे हैं. जबकि कई फैन्स ने लिखा कि प्लेइंग-11 से लगा कि विराट कोहली ओपनिंग करेंगे, लेकिन ऋषभ पंत आउट ऑफ सिलेबस निकले.
Earthquake of 7.2 Richter scale has been felt in Southampton as Rohit and Rishabh Pant are on crease together.
— Mufaddal Vohra (@9seventy3) July 9, 2022
Rishabh pant is opening with Rohit 😲#INDvsENG
— Sanjay.V (@Sanjay77977) July 9, 2022
Rishabh Pant opening the innings with Rohit Sharma 😱
— Debjyoti Hansda (@debjyotihansda7) July 9, 2022
Expecting Destruction💣💣💣 @RishabhPant17 @ImRo45 #NewOpeningCombination #INDvsENG
गौरतलब है कि अभी तक कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर रहे थे, लेकिन वह टीम में नहीं हैं. कई बार टी-20 में विराट कोहली ने भी ओपनिंग ट्राई की है, पहले टी-20 में रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने आए थे. लेकिन अब दूसरे टी-20 में रोहित और ऋषभ ओपनिंग करने आए.
Rishabh pant opening ah..
— Jake Gyllenhaal (@FictionalMan1) July 9, 2022
Enna karumam bro idhu @ImRo45 🤡🤡🤡
Rishabh Pant opening
— vamsi (@urstruly_vamsi) July 9, 2022
we are living in Pant Era🔥#RishabhPant 😍 @RishabhPant17 pic.twitter.com/tr2cAqaHiO
टीम इंडिया की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.