scorecardresearch
 

Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की धांसू वापसी... भारतीय टीम को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैम्पियन, देखिए आंकड़े

Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. इसके बाद उन्होंने IPL 2024 सीजन में वापसी की. यानी उन्हें मैदान पर लौटने में करीब 15 महीनों का समय लगाया. पंत ने वापसी के बाद धांसू बल्लेबाजी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम में जगह बनाई और टीम को चैम्पियन बनाया.

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (@ICC)
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (@ICC)

Rishabh Pant, T20 World Cup 2024: खेल जगत में कहा जाता है कि जब किसी प्लेयर को चोट लगती है तो उसी ठीक होने और मैदान पर जलवा दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है. यह मेहनत कितनी और कब तक होती है, यह उसकी चोट के हिसाब से होता है. मगर जब किसी प्लेयर का कार एक्सीडेंट हो तो उसे वापसी के लिए कितनी मेहनत करनी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. मगर भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऐसा कर दिखाया है.

पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर 2022 को हुआ था. इसके बाद उन्होंने IPL 2024 सीजन में वापसी की. यानी उन्हें मैदान पर लौटने में करीब 15 महीनों का समय लगाया. पंत ने वापसी के बाद धांसू बल्लेबाजी की और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी टीम में जगह बनाई.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

पंत ने इस वर्ल्ड कप में नंबर-3 पर बैटिंग की

अब ऋषभ पंत ने अपना यह सेलेक्शन सही साबित कर दिखाया. पंत ने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की, लेकिन उस लिहाज से कोई एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी बल्लेबाजी नहीं की. मगर उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए मैच विनिंग पारियां जरूर खेलीं.

पंत ने इस सीजन में 8 मैच खेले, जिसमें 24.42 के औसत से 171 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 42 रन और स्ट्राइक रेट 127.61 का रहा. पंत ने इस वर्ल्ड कप में 6 छक्के और 19 चौके जमाए. पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाए थे. जबकि बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ 36-36 रनों की पारी खेली.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

IPL में भी गरजा था ऋषभ पंत का बल्ला

हालांकि ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में खाता नहीं खोल सके थे. मगर एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए पंत ने IPL और वर्ल्ड कप दोनों ही टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग भी शानदार की है. उन्होंने अपने प्रदर्शन ने दिग्गजों को भी मुरीद किया है.

इस IPL 2024 सीजन में ऋषभ पंत ने 13 मैच खेले थे, जिसमें 40.55 के दमदार औसत से 446 रन बनाए. पंत ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की कमान भी संभाली थी. उन्होंने 25 छक्के और 36 चौके जमाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 155.40 का रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement