दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयन्स के बीच खेले गये मुकाबले में कुछ ऐतिहासिक देखने को मिला, कुछ ऐसा जिसकी तारीफ करने से 'क्रिकेट के भगवान' भी खुद नहीं रोक पाये. दिल्ली के ऋषभ पंत ने मात्र 43 गेंदों में ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया.
कर दी छक्कों की बरसात
ऋषभ पंत ने अपनी पारी में छक्कों की बरसात की, उन्होंने 97 रनों की पारी के दौरान कुल 9 छक्के लगाये, और 6 चौके लगाये. वहीं उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन ने भी 7 छक्के लगाये.
सचिन भी हुए कायल
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी ऋषभ पंत की इस पारी की तारीफ करने से नहीं रोक पाये. सचिन ने इस पारी को आईपीएल इतिहास की सबसे बढ़िया पारी बताया. तो वहीं सहवाग ने भी इस पारी को एक्सट्रा स्पेशल बताया.
One of the best Innings I have seen in the IPL & that includes all 10 seasons. @RishabPant777 pic.twitter.com/SGv3YuXwJ5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) May 4, 2017
Love batsman with tremendous belief in themselves which is backed by a special ability for ball hitting.Extra Special today frm Rishabh Pant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 4, 2017
209 के स्कोर को बनाया बौना
गुजरात ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली के कप्तान करुण नायर के जल्दी आउट होने के बाद पंत और संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.