भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कोलकाता में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज़ भी जीत ली है. वेस्टइंडीज़ की ओर से रॉवमैन पावेल ने बीते दिन जिस तरह की पारी खेली, उसने हर किसी को अपनी ओर आकर्षित किया. खास बात ये है कि टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत इस प्लेयर की पारी से खुश भी नज़र आए.
मैच खत्म होने के बाद जब ऋषभ पंत से सवाल हुआ कि आप विकेट के पीछे से रॉवमैन पावेल के शॉट देख रहे थे, आपको क्या लगता है कितनी तेज़ी से वह शॉट मार रहे थे. इसपर ऋषभ पंत ने कहा कि वह बुलेट रफ्तार से शॉट मार रहे थे, ये देखकर मैं थोड़ा खुश भी था क्योंकि वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे.
ऋषभ पंत ने कहा कि लेकिन जबतक आप भारत के लिए खेलेंगे, आपको हर मैच जीतने के लिए जाना होगा.
ये भी पढ़ें: दूसरे मैच में जब थोड़ी देर के लिए टीम इंडिया के 'कप्तान' बने ऋषभ पंत!
अगर इंडियन प्रीमियर लीग की बात करें तो रॉवमैन पावेल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने पावेल को 2.80 करोड़ रुपये खर्च कर खरीदा है. ऋषभ पंत ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं.
आपको बता दें कि रॉवमैन पावेल ने दूसरे टी-20 मुकाबले में सिर्फ 36 बॉल में 68 बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज अक्सर अपनी ताकत के लिए जाने जाते हैं, पावेल ने भी उसी ताकत का प्रदर्शन किया.
जब मैच खत्म हुआ तो टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल और ईशान किशन भी रॉवमैन पावेल का बैट चेक करते हुए दिखे और उसका वजन देखते हुए नज़र आए.