इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज़ के आखिरी मैच में ऋषभ पंत ने धमाल मचा दिया. 125 रनों की मैच जिताऊ पारी ने हर किसी का दिल जीता. लेकिन सोचिए अगर ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज ना होकर दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते, तब ये नज़ारा कैसा लगता. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस जबरदस्त पारी को अगर आप राइट हैंडर ऋषभ पंत के अंदाज़ में देखना चाहते हैं, तो इस वीडियो को देखिए...
दरअसल ट्विटर पर एक यूज़र ने ऋषभ पंत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेली गई पारी को एडिट किया है. एडिट करके इस वीडियो को उल्टा कर दिया गया है, यानी बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत दाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं. फील्डर, बॉलर और शॉट सब उल्टा-पुल्टा हो गया है.
What if Rishabh Pant bats right handed !! pic.twitter.com/zqlrIKD3a6
— Sourabh (@1handed6_) July 20, 2022
सौरभ नाम के ट्विटर यूज़र के इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ आ चुके हैं और लगातार यह वायरल हो रहा है. यहां ऋषभ पंत की तुलना कोई महेंद्र सिंह धोनी से कर रहा है, जबकि कोई विवियन रिचर्ड्स बता रहा है. हाइट में ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी के मुकाबले थोड़े छोटे हैं, लेकिन जिस तरह वीडियो में दिख रहा है वह युवा एमएस धोनी की याद दिलाता है.
Dhoni? 🤨💀 https://t.co/MDLdKVVEDz
— Sailendra (@silendragorusu) July 20, 2022
कुछ लोगों ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहला शॉट तो पूरा एमएस धोनी की तरह ही लगा. सिर्फ एक नहीं बल्कि कई लोगों ने कहा कि ऋषभ पंत का कट शॉट पूरी तरह महेंद्र सिंह धोनी के शॉट की तरह लग रहा है. ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी को वैसे ही गुरु-चेले की जोड़ी कहा जाता है. पंत खुद एमएस धोनी से कई बार टिप्स लेते रहते हैं और खुद को उनका सबसे बड़ा फैन बताते हैं.
First shot looks exactly like MS Dhoni 💥 https://t.co/rBa7g24szP
— Srikanth Pawanism (@srikanthhero2) July 20, 2022
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 125 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया को जीत दिला दी थी. 113 बॉल की इस पारी में ऋषभ पंत ने 16 चौके, 2 छक्के लगाए. ऋषभ पंत का वनडे में यह पहला शतक था.