scorecardresearch
 

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम! जिंदगी की पिच पर भी खेल रहे हौसले की पारी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ऋषभ पंत ने जो हौसला दिखाया वह अद्भुत है. पंत क्रिकेटिंग पिच की तरह जिंदगी की पिच पर भी हौसले से भरी पारी खेल रहे हैं.

Advertisement
X
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 25 साल के ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए मर्सिडीज कार ड्राइव करके रूड़की जा रहे थे, लेकिन सफर में ही उनके साथ यह भयानक हादसा हो गया. हादसे के बाद ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत स्थिर है.

Advertisement

पंत खेल रहे साहसिक पारी!

हादसे के बाद से अबतक ऋषभ पंत ने जो हौसला दिखाया है, वह काफी अद्भुत है. कहने का मतलब यह है कि ऋषभ पंत जिंदगी की पिच पर भी साहसी पारी खेल रहे हैं. जब कार में आग लग गई तो वह घबराए नहीं और लगातार कोशिशों के बाद वह उससे निकलने में सफल भी रहे. ऋषभ पंत को निकालने में हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने भी काफी सहयोग किया. जब खून से लथपथ पंत कार से बाहर निकले तो उन्होंने बस चालक सुशील कुमार को अपना नाम बताया था.

क्लिक करें- नींद नहीं, इस वजह से हुआ कार एक्सीडेंट! ऋषभ पंत ने बताया

बस ड्राइवर सुशील ने इसे लेकर बताया था, 'मैंने उस आदमी (ऋषभ पंत) को देखा था. वो जमीन पर पड़ा था. मुझे लगा वो नहीं बचेगा क्योंकि कार में पूरी तरह आग लग गई थी. उसके पास ही वो पड़ा था. हमने उसे उठाया और कार से दूर किया. मैंने पूछा- कोई और है कार के अंदर तो वो बोला मैं अकेला ही था. मैं क्रिकेट के बारे में इतना जानता नहीं. उसे साइड में खड़ा किया. उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे, तो हमने अपनी चादर में उसे लपेट दिया. उसी ने हमें बताया था कि मैं क्रिकेटर ऋषभ पंत हूं.'

Advertisement

डॉक्टर्स ने भी की पंत की तारीफ

ये तो हुई घटना के समय की बात. जब ऋषभ पंत से हॉस्पिटल में उनकी मां सरोज ने पहली बार मुलाकात की तब भी इस क्रिकेटर का जुनून देखते बनता था और उन्होंने अपनी मां से किसी आम दिन की तरह ही बात की. यही नहीं जब पंत को शुरुआती इलाज के लिए सक्षम अस्पताल लाया गया था तो उस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स भी पंत के जज्बे को देखकर हैरान थे. अस्पताल के चेयरमैन सुशील ने कहा था कि घायल होने के बावजूद ऋषभ ने काफी हिम्मत दिखाई.

अब भी मुस्कुरा रहे ऋषभ पंत

अब जब दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के डायरेक्ट श्याम शर्मा पंत से मिलने पहुंचे तब भी वो मुस्कुरा ही रहे थे. श्याम शर्मा ने कहा था, 'ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा. लिगमेंट ट्रीटमेंट के लिए यदि ऋषभ पंत को लंदन ले जाना पड़ा, तो इसका फैसला बीसीसीआई ही करेगा. ऋषभ पंत को कहीं भी शिफ्ट करने का फैसला बीसीसीआई करेगा. ऋषभ पंत को थोड़ा दर्द है, लेकिन वह अब भी मुस्कुरा रहे हैं. बीसीसीआई सभी डॉक्टर्स के टच में है.

ऋषभ पंत ने अबतक 33 टेस्ट, 66 टी20 और 30 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. वहीं वनडे इंटरनेशनल की बात करें तो पंत के नाम पर 34.60 की औसत से 865 रन दर्ज हैं. टेस्ट मैचों की बात करें तो पंत ने 43.67 के एवरेज से 2271 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 11अर्धशतक शामिल रहे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement